Advt

Monday, 12 January 2015

मकर संक्रांति से सूर्य दूषित रहेगा तीस दिन , कई राजनैतिक सामाजिक पारिवारिक उथल पुथल होने की सम्भावना !!! सूर्य ग्रहण दोष :.....


मकर संक्रांति से सूर्य दूषित रहेगा तीस दिन , कई राजनैतिक सामाजिक पारिवारिक उथल पुथल होने की सम्भावना !!!
सूर्य ग्रहण दोष :
माघ संक्रांति 14 जनवरी 2015 जैसे ही सूर्य मकर राशि में जायेंगे वृश्चिक राशि में स्थित शनि की तीसरी दृष्टि में आ जायेंगे और कन्या राशि में स्थित राहु की नवम दृष्टि में आ जायेंगे , मकर राशि में शुक्र और बुध भी सूर्य के साथ शनि और राहु की दृष्टि में आ जायेंगे , शुक्र 22 जनवरी तक मकर राशि में रहेंगे और बुध 9 मार्च तक मकर राशि में रहेंगे ।
वैदिक ज्योतिष अनुसार राहु और शनि दृष्टियां मलीन मानी जाती है किसी भाव या दूसरे ग्रह पर राहु और शनि की दृष्टि आजाये तो उस भाव और उन ग्रहों का फल मंदा हो जाता है और किसी ग्रह का फल मंदा हो जाये तो उसके अधिपत्य भाव भी शुभ फल नही दे पाते और न ही दूषित ग्रहों की राशियाँ शुभ प्रभाव दे पाती हैं ।
##############################################################
*सूर्य यदिं राहु या शनि की दृष्टि या युति में आ जाये तो सूर्य ग्रहण दोष / पितृ दोष भी माना जाता है ।
*शुक्र यदिं राहु की दृष्टि में आजाये या युति में आ जाये तो लक्ष्मी चंडाल दोष मन जाता है ।
*बुध यदिं राहु की दृष्टि या युति में आजाये तो जड़ दोष यानी बुद्धि भ्रष्ट दोष होता है ।
#############################################################
14 जनवरी 2015 से बने इस दोष का अनिष्ट प्रभाव कुछ इस प्रकार हो सकता है !
सूर्य की सिंह राशि / शुक्र की तुला और वृष राशि और बुध की मिथुन / कन्या राशि वालों को सेहत , धन , मान सम्मान संबंधित और पारिवारिक समस्याएं आ सकती है ।
मेष से लेकर मीन राशि तक सूर्य ग्रहण का प्रभाव :-
मेष - पंचमेष - संतान / प्रेम / शिक्षा से परेशानी
वृष - चतुर्थेश - माता / भूमि / वाहन से परेशानी
मिथुन - त्रित्येश - भाई बंधु / पराक्रम / निर्णय लेते हुए परेशानी
कर्क - द्वतियेश - धन / ससुराल स्थान से परेशानी
सिंह - लग्नेश - स्वास्थ्य / मान यश संबंधित परेशानी
कन्या - द्वादश - कानूनी अड़चन / जेल यात्रा / विदेश संबंधित परेशानी
तुला - एकादश - आय / लाभ / यश में नुक्सान और घाटा
वृश्चिक - दशमेश - कर्म स्थान / पिता / सरकार से परेशानी
धनु - नवमेश - भाग्य / यात्रा / धर्म संबंधित परेशानी
मकर - अष्टमेश - सेहत खराब / मृत्यु तुल्य कष्ट / अचानक नुक्सान
कुम्भ - सप्तमेश - विवाह में बाधा / सांझेदारी भंग
मीन - षष्ठेश - शत्रु / कर्जे / रोग से परेशानी
राहु / केतु / शनि से निर्मित होने वाले पितृ दोष / कल सर्प दोष / ग्रहण दोष / साढ़ेसाती / अंगारक दोष / लक्ष्मी चंडाल दोष / जड़ दोष / चन्द्र ग्रहण दोष की शांति का उत्तम दिन है '' माघ संक्रांति '' 20 जनवरी 2015 , सम्पर्क करें :-पण्डित मयुख वशिष्ट लाल किताब माहिर। … 9463964121 .

www.lifecanbechanged.com 


No comments:

Post a Comment