Advt

Thursday, 27 November 2014

Any sense of Birth magazine In conjunction of Saturn-Rahu or Saturn-ketu then cursed phantom If Kanirman | Saturn-Rahu or Saturn-ketu.....भाग्य हर कदम पर रोड़े लेकर खड़ा सा दिखता है Stands with every step fate resembles ballasts जन्म-पत्रिका के किसी भी भाव में शनि-राहू या शनि-केतू की युति हो तो प्रेत श्राप कानिर्माण करती है |....



Any sense of Birth magazine
In conjunction of Saturn-Rahu or Saturn-ketu then cursed phantom
If Kanirman | Saturn-Rahu or Saturn-ketu
The conjunction of the fruit of the spirit is fully
Corrupts and to diligently million
Get the price of the fruit
Does not | every hope and every time
Blind cap lifetime of deception
Continues | sense of whether money
If all children, spouses or other
Quote | resembles fate which stood across from each step ballasts
After the defeat of repeated native to the extreme
Difficult | Sat + Rahu = sum phantom curse
That is a phenomenon called the Acnchet event
Which suddenly become something far
Do not let fear and heavy losses |
One problem of this sum
Is Bdti of Saturn or Rahu
Running event of any planet
Or are you running Ayukal ie 7
Ranging from 36 to 12 or up to 47 years
If the problems are not round Thamta | Many
Once this is also a good
Or Yogkari planet positions and times
Sat + Rahu anthropomorphic phantom curse yoga
The side effects of vision when you're on the planet that
Good planet in times of trouble
Most of the attention has to astrology college
Giving birth defects, but not in the former Saturn
Made from the defect prevention called Pitra Dosha
Of children born in the house
With the help of the Brahmins
Otherwise should have started house-related problems
Is |
Property starts bikini
| Factory are closed | dad starts Cdna debt |
If the job business career child phantom curse
Yoga is the parents job is on the verge of closure |
The house is a sign of the sum
Fall through the cracks of the place | in spite of cleaning
Keep the bad odor | from home
Nilkna poisonous scorpion fauna - snake
Etc. | The Curse of these phantom yoga
Will bring enormous problems and yoga
The only thing keeping the impact on the tenth house
Close | VII impact on prices
Sadia is broken only | VIII expressions
Its effect on the native magic - as strange sorcery
Which effect is death and trauma nose |
If the ninth sense luck
Keeps faltering |
If the person loses sense troubles Fights Fights XI
Goes down hard after having fruit
And do not coil etc.
The sentiment remains the worst......

भाग्य हर कदम पर रोड़े लेकर खड़ा सा दिखता है Stands with every step fate resembles ballasts
जन्म-पत्रिका के किसी भी भाव
में शनि-राहू या शनि-केतू की युति हो तो प्रेत श्राप
कानिर्माण करती है | शनि-राहू या शनि-केतू
की युति उस भाव के फल को पूरी तरह
बिगाड़ देती है तथा लाख यत्न करने पर
भी उस भाव का उत्तम फल प्राप्त
नहीं होता है | हर बार आशा तथा हर बार
धोखा की आँख मिचौली जीवन भर
चलती रहती है | वह चाहे धन का भाव
हो, सन्तान सुख, जीवन साथी या कोई अन्य
भाव | भाग्य हर कदम पर रोड़े लेकर खड़ा सा दिखता है जिसको पार
करना बार-बार की हार के बाद जातक के लिए अत्यन्त
कठिन होता है | शनि + राहू = प्रेत श्राप योग
यानि ऐसी घटना जिसे अचनचेत घटना कहा जाता है
अचानक कुछ ऐसा हो जाना जिसके बारे में दूर दूर तक
अंदेशा भी न हो और भारी नुक्सान हो जाये |
इस योग के कारण एक के बाद एक मुसीबत
बडती जाती है यदि शनि या राहू में से
किसी भी ग्रह की दशा चल
रही हो या आयुकाल चल रहा हो यानी 7
से 12 या 36 से लेकर 47 वर्ष तक का समय
हो तो मुसीबतों का दौर थमता नही है | कई
बार ऐसा भी होता है किसी शुभ
या योगकारी ग्रह की दशा काल हो और
शनि + राहू रूपी प्रेत श्राप योग
की दृष्टि का दुष्प्रभाव उस ग्रह पर हो जाये तो उस
शुभ ग्रह के समय में भी मुसीबतें
पड़ती हैं जिस पर अधिकतर ज्योतिष गण ध्यान
नही देते परन्तु पूर्व जन्म के दोषों में इसे शनि ग्रह
से निर्मित पितृ दोष कहा जाता है इस दोष का निवारण
भी घर में सन्तान के जन्म लेते
ही ब्राह्मण की सहायता से
करवा लेना चाहिए अन्यथा मकान सम्बन्धी परेशानियाँ शुरू
हो जाती है |
प्रापर्टी बिकनी शुरू हो जाती है
| कारखाने बंद हो जाते हैं | पिता पर कर्जा चड़ना शुरू हो जाता है |
नौकरी पेशा हो कारोबारी संतान के प्रेत श्राप
योग के कारण बाप का काम बंद होने के कगार पर पहुंच जाता है |
ऐसे योग वाले के घर में निशानी होती है
की जगह जगह दरारें पड़ना | सफाई के बावजूद
भी गंदी बदबू आते रहना | घर में से
जहरीले जीव जन्तु निलकना बिच्छू - सांप
आदि | इस लिए ये प्रेत श्राप योग
भारी मुसीबतें ले कर आता है और इस योग
के दशम भाव पर प्रभाव के कारण ही चलते हुए काम
बंद हो जाते हैं | सप्तम भाव पर प्रभाव के कारण
ही शादिया टूट जाती है | अष्टम भाव पर
इसका प्रभाव हो तो जातक पर जादू – टोना जैसा अजीब
सा प्रभाव रहता है और दर्द नाक मौत होती है |
नवम भाव में हो तो भाग्य
हीनता ही रहती है |
एकादश भाव में हो तो मुसीबतों से लड़ता लड़ता इंसान हार
कर बैठ जाता है मेहनत के बाद भी फल
नही पाता आदि कुंडली के
सभी भावों में इसका बुरा प्रभाव रहता है .....

No comments:

Post a Comment