Have a profound impact on your life| recalls that the Lord said to be the ancestors of their (ND) by name | all Do they remember the night before sleep; When you take a bath, eat the food, even if they do remember and give thanks for the food Prappt |
Before starting a new job, a good start for them to remember | ancient people were very Gyani and he made it a practice | So, when someone opens a new store, the first thing they should do is the name remember - remember the name of God, and then he would start his own shop | if someone buys something and then launch them should take the name of Narayana |
We all do it, is not it? We are still | you're going to write an exam, you will remember and pray to God that the test is simple and you answer correctly to type | prays every person, whether children are older or older | do so because they fear | I would say please pray in the spirit of fear but of love; With a deep sense of gratitude | when you pray with love and trust you blossom |
A new task is difficult to remember before God? Remembrance of God by any name you can chant | you could say Narain, Jai Gurudev or Om Namah Shivaya
Just please remember the name | Om Namah Shivaya, or please chant Omkar | whatever you like, please chanted with devotion the name |
Sometimes a catchy tune and it keeps you moving in Dimage seems to affect you | it is good that a lot of people do not understand the meaning of this song | if they know and sing it with meaning that is so much a problem | it is a language, it is in Tamil |
When you know the meaning of worship and devotion and gratitude to sing with him, he has a profound effect on your life | every word has its own vibration and when you speak good words have the power to beat them in your mind to purify the life |
Chanting and speaking positive things both the mind and body are powered | why I said you should remember that name | at least twice a day, please | As I said before the first meal of the day of God please remember them telling name |
I would say the food before they say, "Happy provider Bhava" | This is the one who gave me the peace and joy Bless this food | So, give it wholeheartedly blessing |
If you pray to the veneration of the home housewife who cooked it and served it to get peace and happiness | and, by the merchant grain Krrad access to your home, Bless him, and in the end you bless farmer who grew the grain from which you received food | the veneration he also blesses you | it is a very good thing |
Similarly, in the morning, when you wake up, say, "Om Namo Narayana" or "Om Namah Shivaya" | when something goes wrong, then say, "Hey Ram" |
When someone dies, Jpiye, "Ram name is Truth" | What is the difficulty in remembering the name of God? This is no difficulty in | when you sit in your car, first say, "Om Namo Narayana" and then sit | exit the car, please remember the name, and then Utriye | This way, the name will become a habit for remembrance is not it? In his last moments, the time of death, the soul are to sacrifice your body, then you will remember the name because it will come naturally to you,....
आपके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है Have a profound impact on your life
कहा जाता है कि जीवन के अंतिम क्षणों में नारायण का नाम जपने से मोक्ष प्राप्त होता है| क्या यह सत्य है कि इस जीवन का अंतिम कार्य हमारी आगे की राह निर्धारित करने में सबसे महत्वपूर्ण होता है?
यह सत्य है| मृत्यु के समय ही मस्तिष्क शरीर से अलग होता है| इसलिए, उस समय जो भी छवि इंसान मन में रखता है वह अगले जन्म का कारण बनता है| यह वैज्ञानिक सत्य है|
आप यह स्वयं देख सकते हैं| यदि आप ध्यान दें, सुबह उठने पर जो आपके मन का पहला विचार होता है, वह वही विचार होता है जो रात में सोने से पहले आपके मन में था|
अब आपका मन किसी न किसी प्रकार के विचारों से इतना घिरा रहता है कि मृत्यु के समय आपको नारायण नाम का जाप करना याद भी ना आये| इसी लिए पूर्वजों ने कहा है कि भगवान को याद करते रहो उनका (नारायण) नाम ले कर| हर रात सोने से पहले उन्हें याद करो; जब आप स्नान करो, भोजन करो तब भी, उन्हें याद करो और धन्यवाद करो प्राप्प्त हुए भोजन के लिए|
कुछ नया कार्य शुरू करने से पहले, उन्हें स्मरण करें एक शुभ आरम्भ के लिए| प्राचीन लोग बहुत ग्यानी थे और उन्होंने इसे एक प्रथा बना दिया था| इसलिए, जब कोई एक नयी दुकान खोलता है, पहला काम जो उन्हें करना चाहिए वह है नाम स्मरण – भगवान का नाम स्मरण करना और फिर वह अपनी दुकान शुरू करते हैं| यदि कोई कुछ नया खरीदता है तो उन्हें नारायण का नाम लेना चाहिए और फिर आरम्भ करना चाहिए|
हम सब यह करते हैं, है कि नहीं? हम यह आज भी करते हैं| यदि आप कोई परीक्षा लिखने जा रहे हैं, आप ईश्वर को याद करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि परीक्षा सरल हो और आप उत्तर सही प्रकार से लिख पाएं| हर व्यक्ति प्रार्थना करता है, चाहे बच्चे हों, बड़े हो या वृद्ध| पर वे भय के कारण ऐसा करते हैं| मैं कहूँगा कि भय के कारण नहीं बल्कि प्रेम भाव से प्रार्थना करिये; एक गहरे आभार के भाव से| जब आप प्रेम और विश्वास के साथ प्रार्थना करते हैं तब आप खिल उठते हैं|
कोई नया कार्य करने से पहले भगवान का स्मरण करने में कठिनाई क्या है? आप ईश्वर का स्मरण किसी भी नाम के जाप से कर सकते हैं| आप नारायण कह सकते हैं, जय गुरुदेव या ओम नमः शिवाय
बस नाम स्मरण करिये| ओम नमः शिवाय, या ओमकार मंत्र का जाप करिये| जो भी आपको पसंद है, उस नाम का भक्ति के साथ जाप करिये|
कभी कभी ऐसी आकर्षक धुन आपके दिमागे में चलती रहती है और यह आप पर असर करने लगती है| यह अच्छा है कि बहुत लोगों को इस गाने का अर्थ नहीं समझते| यदि वे जानते और उस अर्थ के साथ इसे गाते तो बहुत समस्या हो जाती| यह किसी और भाषा में है, यह तमिल में है|
जब आप किसी भजन का अर्थ जानते हैं और उसे भक्ति और आभार के साथ गाते हैं, उसका आपके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है| हर शब्द का अपना स्पंदन होता है और जब आप अच्छे शब्द बोलते हैं तो उनके स्पंदन में शक्ति होती है आपके मन को और जीवन को शुद्ध करने की|
जाप करने से और सकारात्मक बातें बोलने से मन और शरीर दोनों ऊर्जित हो जाते हैं| इसीलिए मैंने आपसे कहा कि नाम स्मरण करना चाहिए| ऐसा दिन में कम से कम दो बार करिये| जैसा मैं कहा, दिन का पहला भोजन करने से पहले ईश्वर का नाम बोल कर उन्हें याद करिये|
मैं सबसे कहता हूँ कि भोजन से पूर्व वे बोलें, “अन्नदाता सुखी भवः”| इसका अर्थ है कि जिसने मुझे यह भोजन दिया है उसे शान्ति और खुशी का आशीर्वाद मिले| इस लिए, यह आशीर्वाद पूरे दिल से दीजिए|
इस मंत्र के जाप से आप प्रार्थना करते हैं कि घर की गृहणी जिसने यह खाना बनाया और परोसा है उसे शान्ति और खुशी प्राप्त हो| और, जिस व्यापारी ने अनाज खर्रेड कर आपके घर तक पहुँचाया, उसे भी आशीर्वाद मिले, और अंत में आप उस किसान को आशीर्वाद देते हैं जिसने यह अनाज उगाया जिस से आपको भोजन प्राप्त हुआ| इस मंत्र के जाप से आप उसको भी आशीर्वाद देते हैं| यह एक बहुत ही अच्छी बात है|
उसी प्रकार, सुबह सबसे पहले, जब आप जागते हैं, कहिये, “ओम नमो नारायणा” या “ओम नमः शिवाय”| जब कुछ गलत हो जाए, तो कहिये, “हे राम”|
यदि किसी की मृत्यु हो जाये, जपिये, “राम नाम सत्य है”| भगवान का नाम याद करने में क्या कठिनाई है? इस में कोई कठिनाई नहीं है|जब आप अपनी कार में बैठते हैं, तो पहले बोलिए, “ओम नमो नारायण” और फिर बैठिये| जब कार से निकलें, तो नाम स्मरण करिये और फिर उतरिये| इस तरह, नाम स्मरण आपकी आदत बन जायेगा, है ना? तो अपने आखरी क्षणों में, मृत्यु के समय, जब प्राण आपके शरीर को त्यागने वाले हों, तब भी आप नाम स्मरण करेंगे क्योंकि यह स्वाभाविक रूप से आपको आएगा......
No comments:
Post a Comment