अगर आप के रिश्ते में तनाव है तो ये प्रयोग करे ।ये अनुभूत प्रयोग है और लाभ मिलेगा। अगर आप के अपने पति से रिश्ते अच्छे नहीं है तो स्टील के लौटे में जल भर कर अपने इष्ट देव का ध्यान करने के बाद गायत्री मंत्र की रोज एक माला डेली करनी है और फर्क देखे 21 से 41 दिन में बहुत लाभ मिलेगा।लेकिन ये प्रयोग शुक्ल pakcha से करनी है अगर आप के अपनी सास से रिश्ते अच्छे नहीं है तो शुक्रवार को एक ताला खरीद कर किसी भी सूरत में खोलना नहीं है और चुप चाप सास के कमरे में बिस्तेर के पास पीछे रख आये।लाभ मिलेगा।
अगर ये कोई प्रयोग न कर पाये तो गुरूवार को अपने घर में सूजी का हलवा बना कर गरीबो में बॉट कर आना है।लाभ मिलेगा ।गुरु कृपा।जय माता दी।
No comments:
Post a Comment