Things to keep in mind in matching coil कुण्डली मिलान में ध्यान रखने योग्य बाते
When the sun which match the bride groom
Is necessary to take care of things?
Today, the basic pattern matching sun slowly
Being destroyed. Now solely on matching properties
Manglik Dosha is being taken into consideration.
Horoscope
Given the location, Tue planet 1,4,7,8,12
Declaring that the only flaw is auspicious.
That it is wrong, why in the sun
Sometimes auspicious happening defect is dissolved,
But that is the focus of a one.
There is solely the fault is auspicious Tue,
Similar to blame Tue Sat, Sun, Rahu and impair
Tragically is formed by the moon.
Properties Properties renamed several times when she could not match
Is given,
It is 100% wrong.
Can not a man is the creator of the article.
Things to be noted in the chart match: -
1. (Prthamn age Pricshyet) first bridesmaid, groom Age
Must consider.
2. Casa character of the bride groom is called immoral
It is not.
3. The fate of the bride groom's Casa? In life after marriage
What will change for better or worse.
4. bridesmaid groom somewhere in the sun spado yoga (yoga neuter)
It is not.
5. God is the sum of receiving child bride in the sun
Or not.
6. How much loyal to you, your spouse
Will.
7lvr the bride once, so bad that planet positions
Is not?
Why waste time with one of the two to life
Makes the Nrkmay. Well, one of the two time
If the situation gets victory.
8lvr bride wealth is the sum of the sun or not.
Why is it impossible to live without money.
9. What is the nature of the bride groom? In both the
Eliminating one bad marriage nature
Makes.
Consideration of these matters at the time of matching coil
Should be.
Love marriage familiar full of myself
Has confidence, he is confident
His life will be happy, but most divorce
Love marriages are only for those.
Most people argue that all these overseas
Has not given any consideration to the matter, then
There is also why people happy?
Answer: - abroad are most divorce, and he
Does it make any difference to divorce it is common for them
Is there. To live with the mind when the mind go
Giving.
Marriage is an important event that is human life.
Our Indian society, surpassing the same marriage
Has been considered.
From divorce to marry
Is best seen in terms of members.
So marriage decision very thoughtfully
Should......
वर वधु कि कुण्डली मिलान करते समय किन
बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है?
आज के समय में धीरे धीरे कुण्डली मिलान का मूल स्वरूप
नष्ट होता जा रहा है । अब केवल मात्र गुण मिलान ओर
मांगलिक दोष को ही ध्यान में रखा जाने लगा है ।
कुण्डली में
1,4,7,8,12 वे स्थान पर मंगल ग्रह को देखते
ही मांगलिक दोष कि घोषणा कर दी जाती है ।
जब कि यह गलत है, क्यों कि कुण्डली में
कभी कभी मांगलिक दोष भंग भी हो रहा होता है,
किन्तु उस ओर किसी किसी का ही ध्यान जाता है।
मांगलिक दोष केवल मात्र मंगल से ही नहीं बनता है,
मंगल दोष के समान ही शनि, सूर्य, राहु ओर क्षीण
चन्द्रमा से भी दुर्योग बनते है ।
कई बार गुण ना मिलने पर नाम बदलकर गुण मिलान कर
दिये जाते है,
यह भी 100% गलत है ।
विधाता के लेख को एक इन्सान नही बदल सकता है ।
कुण्डली मिलान में ध्यान रखने योग्य बाते:--
1. (प्रथमं आयु परिक्ष्येत) सर्वप्रथम वर, वधु आयु
का विचार करना चाहिये ।
2. वर वधु का चरित्र केसा है ?कही चरित्रहीन
तो नही है ।
3. वर वधु का भाग्य केसा है ? विवाह के बाद जीवन में
अच्छा या बुरा किस प्रकार का परिवर्तन होगा ।
4. वर वधु कि कुण्डली में कहीं क्लीब योग ( नपुंसक योग)
तो नही है ।
5. वर वधु कि कुण्डली में संतान प्राप्ति का योग है
या नहीं ।
6. आपका जीवनसाथी आपके प्रति कितना वफादार
होगा ।
7.वर ओर वधु कि ग्रह दशा कहीं एक साथ ही तो खराब
नहीं हो रही है ?
क्यों कि दोनो का एक साथ समय खराब होना, जीवन
को नर्कमय बना देता है । दोनो में से एक का समय ठीक
हो तो परिस्थिति पर विजय मिल जाती है ।
8.वर वधु कि कुण्डली में धन योग है या नहीं ।
क्यों कि धन के बिना जीवन असम्भव है ।
9. वर वधु का स्वभाव किस प्रकार का है ? दोनो मे से
किसी एक का खराब स्वभाव वैवाहिक जीवन को नष्ट
कर देता है ।
इन सब बातो का विचार कुण्डली मिलान के समय
करना चाहिये ।
प्रेम विवाह करने वालो को अपने आप पर पूर्ण
भरोसा होता है, उन्हे पूरा विश्वास होता है
कि उनका जीवन सुखी रहेगा, किन्तु सबसे अधिक तलाक
प्रेम विवाह करने वालो के ही होते है ।
अधिकांश लोग तर्क देते है कि विदेशो में इन सब
बातो पर कोइ ध्यान नही दिया जाता है, फिर
भी वहाँ के लोग सुखी क्यों है ?
उत्तर:-- विदेशो में सबसे अधिक तलाक होते है, ओर उन्हे
तलाक से कोइ फर्क नही पडता है यह उनके लिये आम बात
है । जब तक मन रहा साथ रहते है, जब मन किया छोड
देते है ।
विवाह मानव जीवन कि एक महत्वपूर्ण घटना है ।
हमारे भारतीय समाज में एक ही विवाह को श्रेष्ठ
माना गया है ।
तलाक लेकर दूसरा विवाह करने
वालो को अच्छी दृष्टि से नही देखा जाता है ।
अतः विवाह का फैसला बहुत ही सोच समझकर
लेना चाहिये ।.....
No comments:
Post a Comment