Advt

Tuesday, 23 December 2014

इससे यौन दुर्बलता दूर होती है यौन शक्ति बढ़ाने के अचूक घरेलू उपाय- तुलसी : 15 ग्राम तुलसी के बीज और 30 ग्राम सफेद मुसली लेकर चूर्ण बनाएं, फिर उसमें 60 ग्राम मिश्री पीसकर मिला दें और शीशी में भरकर रख दें। 5 ......


इससे यौन दुर्बलता दूर होती है
यौन शक्ति बढ़ाने के अचूक घरेलू उपाय-
तुलसी : 15 ग्राम तुलसी के बीज और 30 ग्राम सफेद मुसली लेकर चूर्ण बनाएं, फिर उसमें 60 ग्राम मिश्री पीसकर मिला दें और शीशी में भरकर रख दें। 5 ग्राम की मात्रा में यह चूर्ण सुबह-शाम गाय के दूध के साथ सेवन करें इससे यौन दुर्बलता दूर होती है।
लहसुन : 200 ग्राम लहसुन पीसकर उसमें 60 मिली शहद मिलाकर एक साफ-सुथरी शीशी में भरकर ढक्कन लगाएं और किसी भी अनाज में 31 दिन के लिए रख दें। 31 दिनों के बाद 10 ग्राम की मात्रा में 40 दिनों तक इसको लें। इससे यौन शक्ति बढ़ती है।
जायफल : एक ग्राम जायफल का चूर्ण प्रातः ताजे जल के साथ सेवन करने से कुछ दिनों में ही यौन दुर्बलता दूर होती है।
दालचीनी : दो ग्राम दालचीनी का चूर्ण सुबह-शाम दूध के साथ सेवन करने से वीर्य बढ़ता है और यौन दुर्बलता दूर होती है।
खजूर : शीतकाल में सुबह दो-तीन खजूर को घी में भूनकर नियमित खाएं, ऊपर से इलायची- शक्कर डालकर उबला हुआ दूध पीजिए। यह उत्तम यौन शक्तिवर्धक है।
तुलसी : 15 ग्राम तुलसी के बीज और 30 ग्राम सफेद मुसली लेकर चूर्ण बनाएं, फिर उसमें 60 ग्राम मिश्री पीसकर मिला दें और शीशी में भरकर रख दें। 5 ग्राम की मात्रा में यह चूर्ण सुबह-शाम गाय के दूध के साथ सेवन करें इससे यौन दुर्बलता दूर होती है।

Tuesday, 16 December 2014

अगर आप के रिश्ते में तनाव है तो ये प्रयोग करे ।ये अनुभूत प्रयोग है और लाभ मिलेगा। अगर आप के अपने पति से रिश्ते अच्छे नहीं है ....


अगर आप के रिश्ते में तनाव है तो ये प्रयोग करे ।ये अनुभूत प्रयोग है और लाभ मिलेगा। अगर आप के अपने पति से रिश्ते अच्छे नहीं है तो स्टील के लौटे में जल भर कर अपने इष्ट देव का ध्यान करने के बाद गायत्री मंत्र की रोज एक माला डेली करनी है और फर्क देखे 21 से 41 दिन में बहुत लाभ मिलेगा।लेकिन ये प्रयोग शुक्ल pakcha से करनी है अगर आप के अपनी सास से रिश्ते अच्छे नहीं है तो शुक्रवार को एक ताला खरीद कर किसी भी सूरत में खोलना नहीं है और चुप चाप सास के कमरे में बिस्तेर के पास पीछे रख आये।लाभ मिलेगा।
अगर ये कोई प्रयोग न कर पाये तो गुरूवार को अपने घर में सूजी का हलवा बना कर गरीबो में बॉट कर आना है।लाभ मिलेगा ।गुरु कृपा।जय माता दी।

Sunday, 14 December 2014

Amounts consistent Rudraksh 1. Aries: The amount the owner is Tue planet, so to hold such a native three-facing Rudraksh. 2. Taurus; the amount the owner is the planet Venus. So the amount jatakas Six Mukhi Rudraksh pays.....


Amounts consistent Rudraksh राशियों के अनुरूप रुद्राक्ष
Amounts consistent Rudraksh
1. Aries: The amount the owner is Tue planet, so to hold such a native three-facing Rudraksh.
2. Taurus; the amount the owner is the planet Venus. So the amount jatakas Six Mukhi Rudraksh pays.
3. Gemini: The amount the owner is the planet Mercury. The sum of those four is facing Rudraksh.
4. Cancer: the amount the owner is moon planet. Two Mukhi Rudraksh is beneficial for the amount.
5. Singh: The amount the owner is the sun planet. This amount would be useful for one or twelve Mukhi Rudraksh.
6. Virgo: The amount the owner is the planet Mercury. Four Mukhi Rudraksh is profitable for them.
7. Libra: The amount the owner is the planet Venus. Thirteen Mukhi Rudraksh Six Mukhi Rudraksh and would be useful for them.
8. Scorpio: The amount the owner is Tue planet. Three Mukhi Rudraksh be profitable for them.
9. Sagittarius: The amount the owner of the planet (master) is Jupiter. Five Mukhi Rudraksh is useful for such jatakas.
10. Capricorn: the amount the owner is the planet Saturn. They will be useful for the seven or fourteen Mukhi Rudraksh.
11. Aquarius: the amount the owner is the planet Saturn. Fourteen Mukhi Rudraksh seven or will be profitable for them.
12. Pisces: The amount the owner is the master planet. Five Mukhi Rudraksh jatakas be useful for the amount.
Rahu; For eight to nine Mukhi Rudraksh Mukhi Rudraksh and Ketu is described.


राशियों के अनुरूप रुद्राक्ष
१. मेष ;राशि के स्वामी ग्रह मंगल है,इसलिए ऎसे जातक तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करें ।
२. वृषभ ;राशि के स्वामी ग्रह शुक्र है । अतः इस राशि के जातकों के लिए छह मुखी रुद्राक्ष फायदेमंद होता है ।
३. मिथुन ;राशि के स्वामी ग्रह बुध है । इस राशि वालों के लिए चार मुखी रुद्राक्ष है ।
४. कर्क ;राशि के स्वामी ग्रह चंद्रमा है । इस राशि के लिए दो मुखी रुद्राक्ष लाभकारी है ।
५. सिंह ;राशि के स्वामी ग्रह सूर्य है । इस राशि के लिए एक या बारह मुखी रुद्राक्ष उपयोगी होगा ।
६. कन्या ;राशि के स्वामी ग्रह बुध है । इनके लिए चार मुखी रुद्राक्ष लाभदायक है ।
७. तुला ;राशि के स्वामी ग्रह शुक्र है । इनके लिए छह मुखी रुद्राक्ष व तेरह मुखी रुद्राक्ष उपयोगी होगा ।
८. वृश्चिक ;राशि के स्वामी ग्रह मंगल है । इनके लिए तीन मुखी रुद्राक्ष लाभदायक होगा ।
९. धनु ;राशि के स्वामी ग्रह (गुरु )वृहस्पति है। ऎसे जातकों के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष उपयोगी है ।
१०. मकर ;राशि के स्वामी ग्रह शनि है । इनके लिए सात या चौदह मुखी रुद्राक्ष उपयोगी होगा ।
११. कुंभ ;राशि के स्वामी ग्रह शनि है । इनके लिए सात या चौदह मुखी रुद्राक्ष लाभदायक होगा ।
१२. मीन ;राशि के स्वामी ग्रह गुरु है । इस राशि के जातकों के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष उपयोगी होगा ।

राहु ; के लिए आठ मुखी रुद्राक्ष और केतु के लिए नौ मुखी रुद्राक्ष का वर्णन किया गया है ।

Friday, 12 December 2014

Now, sitting in the seat on its Aplk vision flame lamp is Zamani | in the flame of the lamp above the central part of the blue flame to focus attention and vision | There's only one thing in mind, always show me the lamp Lord Ganesha and bless | keep in mind that a strong faith and I will surely be pleased to receive them...


Now, sitting in the seat on its Aplk vision flame lamp is Zamani | in the flame of the lamp above the central part of the blue flame to focus attention and vision | There's only one thing in mind, always show me the lamp Lord Ganesha and bless | keep in mind that a strong faith and I will surely be pleased to receive them | the period runs Ganapati Upanshu chanting spells | spells can choose but you also receive a perfect chant Seekers mantra is already Urgikrit and success / accomplishment comes soon | always tried to focus his attention should be on Ganesh | Although the concentration of the mind tends to wander a few days on the lamp figures seem to emerge, the thrill is | ever moments Ganapathy may see different shapes and different people | there are pictures of all the subconscious are also astonished that you are seeing, but always keep in mind that we have the same certainty Ganesh G clearly visible and bless | seems to emerge a few days later, the shape of Ganapati, minute-to-minute, sometimes a few times a | then gradually sought to settle the shape looks Ganapathy | if and when your concentration for a minute Ganapati is permanent or for permanent and wait a minute or clear appearing to bless them with the blessing seems to be successful start your practice | the many changes are automatically visible for | a minute self-forgetfulness [own forget remembrance] as they begin to interview you by the power of accomplishment |.....


अब आसन पर बैठ कर अपनी अपलक दृष्टि आपको दीपक की लौ पर जमानी है |दीपक की लौ में नीचे नीले फ्लेम के ठीक ऊपर मध्य भाग पर ध्यान और दृष्टि केन्द्रित करें |मन में सदैव एक ही कल्पना रहे की इस दीपक में भगवान गणेश मुझे दिखेंगे और आशीर्वाद देंगे |मन में प्रबल विशवास रखें की वह जरुर दिखेंगे और मुझे उनकी कृपा प्राप्त होगी |इस अवधि में उपांशु जप चलता है गणपति के मंत्र का |मंत्र का चुनाव आप खुद भी कर सकते हैं किन्तु किसी सिद्ध साधक से मंत्र प्राप्त करने पर मंत्र पहले से उर्जिकृत रहता है और सफलता/सिद्धि जल्दी प्राप्त होती है | सदैव अपने ध्यान को गणेश पर ही केन्द्रित करने का प्रयास होना चाहिए |यद्यपि मन बहुत भटकता है पर कुछ दिन में एकाग्रता आने लगती है और दीपक में आकृतियाँ उभरने लगती हैं ,जिससे रोमांच भी होता है |कभी क्षणों के लिए गणपति भी दिख सकते हैं और भिन्न भिन्न लोग भिन्न भिन्न आकृतियाँ |यह सब अवचेतन के चित्र होते हैं जिन्हें देखकर आप भी हतप्रभ होते रहते हैं ,किन्तु हमेश दिमाग में एक ही निश्चय रखें की हमें गणेश जी स्पष्ट दिखेंगे और आशीर्वाद देंगे |कुछ दिन बाद गणपति की आकृति उभरने लगती है ,क्षणों-क्षणों के लिए ,कभी कुछ कभी कुछ |फिर धीरे धीरे अनवरत प्रयास से गणपति की आकृति स्थायी होने लगती है |यदि जब कभी आपकी एकाग्रता एक मिनट के लिए भी स्थायी हो जाती है अथवा एक मिनट भी गणपति स्थायी होकर रुकते हैं अथवा स्पष्ट दीखते हुए आशीर्वाद मुद्रा में आशीर्वाद देने लगते हैं आपकी साधना सफल होने लगती है |आपको अनेक परिवर्तन स्वतः नजर आने लगते हैं |एक मिनट की आत्म विस्मृति [खुद की सुध भूल जाना ] प्राप्त होते ही आप सिद्धि की शक्ति से साक्षात्कार करने लगते हैं ........|

Thursday, 11 December 2014

Lord Bhairav Sbdmay mentioned that the only reason that other than God throughout the Brhand Viddman, which is not binding in any way the word can be packed in the same way Bhairav tolerate any interruptive seeker to find and complete destruction of the abbey offer He described the power seeker Sadnaon many forms of life sorrow and suffering to get rid of the receive .....






Life sorrow and suffering to achieve salvation, जीवन के दुःख और कष्टों से मुक्ति प्राप्त करते हैं,

Lord Bhairav Sbdmay mentioned that the only reason that other than God throughout the Brhand Viddman, which is not binding in any way the word can be packed in the same way Bhairav tolerate any interruptive seeker to find and complete destruction of the abbey offer

He described the power seeker Sadnaon many forms of life sorrow and suffering to get rid of the receive

Bhairav Bhairav Sadhana Shiva is virtually the same spiritual nature of the Shiv Nrtnshil form their own. Bhairav also very naive, like Shiva, a highly virulent form on the moment to bring the Holocaust and to the side so kind to give you everything devotee

Maharishi Kalagni those many Sadnaon Bhairav Sadhana praneet Rudra "Mahakala Batuk Bhairav" Silence. This practice is characterized as the God of Mahakala Batuk Bhairav incisive nature beauty of spiritual seeker who feels with intensity and lack of life, prevention of overt or covert enemies that eliminated Halvipnnta, secret enemy, debt, wishes fulfilled and the grace of God Bhairav receipt, it is possible to use the 1-day practice. Often we do not yet understand the intensity of use of the right to make her own rich, the experiment results, try and do tell you.

The experiment concluded on Sunday to midnight act Halsnan etc. Nivritty yellow robes and sit by the South face. Master and Lord Ganapathy Panchopchar the potency of worship and chanting mantras to make sure then spread the Bajot yellow garments, the mascara and saffron mixed up make-up and accessories in the picture in the middle of the device by patch of black Tilo Chaumuha lamp Kindle is to worship her Panchopchar, worship is to offer the oblation urad Lpushp large and yogurt or blood letter lilies better now then commit your wishes come true.


Now hand over saffron rice mixed pronounce the mantra 11 times the attention and let them pay Akshton before the lamp.

Rudraksh of the following mantra, coral or black Hkik rosary rosary chant 11

Kuru Kuru Apduddharnay Vtukay Cshrun Hrin Hrin Vtukay Vtukay destroyed Cshrun ||

Om hreeng vatukaay kshroum kshroum aapduddhaarnaay kuru kuru vatukaay hreeng vatukaay swaha ||

At the end of the experiment the other day oblation, yellow cloth and put the lamp on a deserted place and then circle around and returned by the water and turn right and go back to see worship.

These experiments have proven, you will experience what it is you do tell myself, I have not written here. Nubv other disparate elements of every person is due. Sdgurudev success and you understand the importance of these experiments except Gidgidaht shirt Get a life that I wished I'd assume......




भगवान भैरव को शब्दमय रूप में वर्णित करने का कारण सिर्फ इतना है कि अन्य देव कि अपेक्षा पूरे ब्रहांड में सर्वत्र विद्दमान हैं, जिस प्रकार शब्द को किसी भी प्रकार के बंधन में नहीं बाँधा जा सकता उसी प्रकार भैरव भी किसी भी विघ्न या बाधा को सहन नहीं कर पाते और उसे विध्वंश कर साधक को पूर्ण अभय प्रदान करते हैं,

उनकी इसी शक्ति को साधक अनेक रूपों वर्णित कर साधनाओं के द्वारा प्राप्त कर अपने जीवन के दुःख और कष्टों से मुक्ति प्राप्त करते हैं,

वस्तुतः भैरव साधना भगवान शिव कि ही साधना है क्योंकि भैरव तो शिव का ही स्वरुप है उनका ही एक नर्तनशील स्वरुप. भैरव भी शिव की ही तरह अत्यन्त भोले हैं, एक तरफ अत्यधिक प्रचंड स्वरूप जो पल भर में प्रलय ला दे और एक तरफ इतने दयालु की आपने भक्त को सब कुछ दे

भैरव की उन अनेक साधनाओं में एक साधना है महर्षि कालाग्नि रूद्र प्रणीत "महाकाल बटुक भैरव" साधना. इस साधना की विशेषता है की ये भगवान् महाकाल भैरव के तीक्ष्ण स्वरुप के बटुक रूप की साधना है जो तीव्रता के साथ साधक को सौम्यता का भी अनुभव कराती है और जीवन के सभी अभाव,प्रकट वा गुप्त शत्रुओं का समूल निवारण करती है.विपन्नता,गुप्त शत्रु,ऋण,मनोकामना पूर्ती और भगवान् भैरव की कृपा प्राप्ति,इस १ दिवसीय साधना प्रयोग से संभव है. बहुधा हम प्रयोग की तीव्रता को तब तक नहीं समझ पाते हैं जब तक की स्वयं उसे संपन्न ना कर लें,इस प्रयोग को आप करिए और परिणाम बताइयेगा.

ये प्रयोग रविवार की मध्य रात्रि को संपन्न करना होता है.स्नान आदि कृत्य से निवृत्त्य होकर पीले वस्त्र धारण कर दक्षिण मुख होकर बैठ जाएँ. गुरुदेव और भगवान् गणपति का पंचोपचार पूजन और मंत्र का सामर्थ्यानुसार जप कर लें तत्पश्चात सामने बाजोट पर पीला वस्त्र बिछा लें,जिस के ऊपर काजल और कुमकुम मिश्रित कर ऊपर चित्र में दिया यन्त्र बनाना है और यन्त्र के मध्य में काले तिलों की ढेरी बनाकर चौमुहा दीपक प्रज्वलित कर उसका पंचोपचार पूजन करना है,पूजन में नैवेद्य उड़द के बड़े और दही का अर्पित करना है .पुष्प गेंदे के या रक्त वर्णीय हो तो बेहतर है.अब अपनी मनोकामना पूर्ती का संकल्प लें.


अब हाथ में कुमकुम मिश्रित अक्षत लेकर निम्न मंत्र का ११ बार उच्चारण करते हुए ध्यान करें और उन अक्षतों को दीप के समक्ष अर्पित कर दें.

इसके बाद निम्न मूल मंत्र की रुद्राक्ष,मूंगा या काले हकीक माला से ११ माला जप करें

ॐ ह्रीं वटुकाय क्ष्रौं क्ष्रौं आपदुद्धारणाय कुरु कुरु वटुकाय ह्रीं वटुकाय स्वाहा ||

Om hreeng vatukaay kshroum kshroum aapduddhaarnaay kuru kuru vatukaay hreeng vatukaay swaha ||

प्रयोग समाप्त होने पर दूसरे दिन आप नैवेद्य,पीला कपडा और दीपक को किसी सुनसान जगह पर रख दें और उसके चारो और लोटे से पानी का गोल घेरा बनाकर और प्रणाम कर वापस लौट जाएँ तथा मुड़कर ना देखें.


ये प्रयोग अनुभूत है,आपको क्या अनुभव होंगे ये आप खुद बताइयेगा,मैंने उसे यहाँ नहीं लिखा है. तत्व विशेष के कारण हर व्यक्ति का नुभव दूसरे से प्रथक होता है. सदगुरुदेव आपको सफलता दें और आप इन प्रयोगों की महत्ता समझ कर गिडगिडाहट भरा जीवन छोड़कर अपना सर्वस्व पायें यही कामना मैं करत हूँ.......


Job transfer or transfer Have a problem with In case of any transfer or transfer your job If a problem with copper Gdvi / Lotte red Coating the sun away from the problem by putting chilli seeds Occurs. The sun burned continuously for 21 days


Job transfer or transfer Have a problem with नौकरी में तबादले या स्थानांतर को लेकर कोई समस्या है तो
In case of any transfer or transfer your job
If a problem with copper Gdvi / Lotte red
Coating the sun away from the problem by putting chilli seeds
Occurs. The sun burned continuously for 21 days transfused.
-jin Not think children and education in mind while reading
Attach them to sleep in the room and the study of the green screen
By taking care of the baby's mother Saraswathi 21 times "? Yenm
Muse moist: "By chanting would like to read the studies.
-If The child begins to look again 50 grams
Alum stabbed 21 times at the crossroads of the baby's head by throwing
Eye defect is eliminated.
-1 Lime chant the Hanuman? "Hanumante moist:" Voice
Head to toe baby home stabbed 7 times a
At the intersection of 4th volume of scrap lime throws person, even a close watch
Defect ends.
Let -rviwar little Sindhur husband and the other on a bed of lentils
By the attention of Mother Parvati morning bath that Sindhur
Fill their demand, tends to be on good terms with her husband.
-If You are financially distressed or in business
At the age of 7 to 9 years of trouble Friday
Offerings of milk and sugar to give it to Kanjkon
Trouble is off...........


अगर किसी को अपनी नौकरी में तबादले या स्थानांतर
को लेकर कोई समस्या है तो ताम्बे की गडवी/ लोटे में लाल
मिर्ची के बीज डालकर सूर्य को चढाने से समस्या दूर
होती है। सूर्य को यह जल लगातार 21 दिनों तक चढाये।
-जिन बच्चों का मन पढ़ाई में नही लगता या पढ़ाई करते वक्त
नींद आती है उनके कमरे में हरे रंग के परदे लगायें तथा पढ़ाई शुरु
करने से पहले बच्चे माँ सरस्वती का ध्यान करके 21 बार "? येंम
सरस्वती नम:" का जप करके पढ़ें तो पढ़ाई में मन लगेगा।
-अगर बच्चे को बार-बार नजर लगती है तो 50 ग्राम
फिटकरी 21 बार बच्चे के सर से वार कर चौराहे पर फेंकने से
नजर दोष समाप्त हो जाता है।
-1 निम्बू लेकर हनुमान जी का मंत्र "? हनुमंते नम: " बोलकर
बच्चे के सर से पाँव तक 7 बार वार कर घर का कोई
व्यक्ति निम्बू के 4 टुकडें करके चौराहे पर फेंक दे, इससे भी नजऱ
दोष समाप्त हो जाता है।
-रविवार को थोड़ा सिंधूर पति के बिस्तर पर दाल दें व दूसरे
दिन सुबह नहा कर माँ पार्वती जी का ध्यान करके उस सिंधूर
से अपनी मांग भर लें, पति के साथ सम्बन्ध अच्छे हो जातें हैं।
-अगर आप आर्थिक रूप से परेशान हैं या कारोबार में कोई
परेशानी है तो 7 शुक्रवार 9 साल से कम उमर
की कंजकों को खीर व मिश्री का प्रसाद देने से यह

परेशानी दूर हो जाती है।......

Tuesday, 9 December 2014

Things to keep in mind in matching coil कुण्डली मिलान में ध्यान रखने योग्य बाते When the sun which match the bride groom Is necessary to take care of things? Today, the basic pattern matching sun slowly Being destroyed. Now solely on matching properties Manglik Dosha is being taken into consideration. Horoscope.....


Things to keep in mind in matching coil कुण्डली मिलान में ध्यान रखने योग्य बाते
When the sun which match the bride groom
Is necessary to take care of things?
Today, the basic pattern matching sun slowly
Being destroyed. Now solely on matching properties
Manglik Dosha is being taken into consideration.
Horoscope
Given the location, Tue planet 1,4,7,8,12
Declaring that the only flaw is auspicious.
That it is wrong, why in the sun
Sometimes auspicious happening defect is dissolved,
But that is the focus of a one.
There is solely the fault is auspicious Tue,
Similar to blame Tue Sat, Sun, Rahu and impair
Tragically is formed by the moon.
Properties Properties renamed several times when she could not match
Is given,
It is 100% wrong.
Can not a man is the creator of the article.
Things to be noted in the chart match: -
1. (Prthamn age Pricshyet) first bridesmaid, groom Age
Must consider.
2. Casa character of the bride groom is called immoral
It is not.
3. The fate of the bride groom's Casa? In life after marriage
What will change for better or worse.
4. bridesmaid groom somewhere in the sun spado yoga (yoga neuter)
It is not.
5. God is the sum of receiving child bride in the sun
Or not.
6. How much loyal to you, your spouse
Will.
7lvr the bride once, so bad that planet positions
Is not?
Why waste time with one of the two to life
Makes the Nrkmay. Well, one of the two time
If the situation gets victory.
8lvr bride wealth is the sum of the sun or not.
Why is it impossible to live without money.
9. What is the nature of the bride groom? In both the
Eliminating one bad marriage nature
Makes.
Consideration of these matters at the time of matching coil
Should be.
Love marriage familiar full of myself
Has confidence, he is confident
His life will be happy, but most divorce
Love marriages are only for those.
Most people argue that all these overseas
Has not given any consideration to the matter, then
There is also why people happy?
Answer: - abroad are most divorce, and he
Does it make any difference to divorce it is common for them
Is there. To live with the mind when the mind go
Giving.
Marriage is an important event that is human life.
Our Indian society, surpassing the same marriage
Has been considered.
From divorce to marry
Is best seen in terms of members.
So marriage decision very thoughtfully
Should......


 वर वधु कि कुण्डली मिलान करते समय किन
बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है? 
आज के समय में धीरे धीरे कुण्डली मिलान का मूल स्वरूप
नष्ट होता जा रहा है । अब केवल मात्र गुण मिलान ओर
मांगलिक दोष को ही ध्यान में रखा जाने लगा है ।
कुण्डली में
1,4,7,8,12 वे स्थान पर मंगल ग्रह को देखते
ही मांगलिक दोष कि घोषणा कर दी जाती है ।
जब कि यह गलत है, क्यों कि कुण्डली में
कभी कभी मांगलिक दोष भंग भी हो रहा होता है,
किन्तु उस ओर किसी किसी का ही ध्यान जाता है।
मांगलिक दोष केवल मात्र मंगल से ही नहीं बनता है,
मंगल दोष के समान ही शनि, सूर्य, राहु ओर क्षीण
चन्द्रमा से भी दुर्योग बनते है ।
कई बार गुण ना मिलने पर नाम बदलकर गुण मिलान कर
दिये जाते है,
यह भी 100% गलत है ।
विधाता के लेख को एक इन्सान नही बदल सकता है ।
कुण्डली मिलान में ध्यान रखने योग्य बाते:--
1. (प्रथमं आयु परिक्ष्येत) सर्वप्रथम वर, वधु आयु
का विचार करना चाहिये ।
2. वर वधु का चरित्र केसा है ?कही चरित्रहीन
तो नही है ।
3. वर वधु का भाग्य केसा है ? विवाह के बाद जीवन में
अच्छा या बुरा किस प्रकार का परिवर्तन होगा ।
4. वर वधु कि कुण्डली में कहीं क्लीब योग ( नपुंसक योग)
तो नही है ।
5. वर वधु कि कुण्डली में संतान प्राप्ति का योग है
या नहीं ।
6. आपका जीवनसाथी आपके प्रति कितना वफादार
होगा ।
7.वर ओर वधु कि ग्रह दशा कहीं एक साथ ही तो खराब
नहीं हो रही है ?
क्यों कि दोनो का एक साथ समय खराब होना, जीवन
को नर्कमय बना देता है । दोनो में से एक का समय ठीक
हो तो परिस्थिति पर विजय मिल जाती है ।
8.वर वधु कि कुण्डली में धन योग है या नहीं ।
क्यों कि धन के बिना जीवन असम्भव है ।
9. वर वधु का स्वभाव किस प्रकार का है ? दोनो मे से
किसी एक का खराब स्वभाव वैवाहिक जीवन को नष्ट
कर देता है ।
इन सब बातो का विचार कुण्डली मिलान के समय
करना चाहिये ।
प्रेम विवाह करने वालो को अपने आप पर पूर्ण
भरोसा होता है, उन्हे पूरा विश्वास होता है
कि उनका जीवन सुखी रहेगा, किन्तु सबसे अधिक तलाक
प्रेम विवाह करने वालो के ही होते है ।
अधिकांश लोग तर्क देते है कि विदेशो में इन सब
बातो पर कोइ ध्यान नही दिया जाता है, फिर
भी वहाँ के लोग सुखी क्यों है ?
उत्तर:-- विदेशो में सबसे अधिक तलाक होते है, ओर उन्हे
तलाक से कोइ फर्क नही पडता है यह उनके लिये आम बात
है । जब तक मन रहा साथ रहते है, जब मन किया छोड
देते है ।
विवाह मानव जीवन कि एक महत्वपूर्ण घटना है ।
हमारे भारतीय समाज में एक ही विवाह को श्रेष्ठ
माना गया है ।
तलाक लेकर दूसरा विवाह करने
वालो को अच्छी दृष्टि से नही देखा जाता है ।
अतः विवाह का फैसला बहुत ही सोच समझकर

लेना चाहिये ।.....


If fear of surgery or in pots -Accidental Tanben molasses To avoid the temple of Hanuman and the While sitting there burning lamp of mustard oil and Hanuman Read the pudding is transfused Chalisa quite defensive, Tuesday night that the four......


If fear of surgery or in pots -Accidental Tanben molasses
To avoid the temple of Hanuman and the
While sitting there burning lamp of mustard oil and Hanuman
Read the pudding is transfused Chalisa quite defensive,
Tuesday night that the four.
No problem, the brothers -bhn quarter pound ground molasses
Pressing in the agreement, so Tuesday Krenl-
In the second quarter meter yellow clothes for children's education
Lakshmi-Narayan temple kilo gram dal tied
Transfused in, so five in the evening on Thursday.
-kmr, Pain in the neck to keep the two toes
Tie Black thread.
In-house monkey red clay for happiness,
The hand is open, hold the back side of the sun in the house,
To do this on Sunday.
-chandi Saffron dissolved in pot inoculate forehead, happiness
Peace is Smraddhi and fame, it's Thursday
Perform.
It may not be difficult to study -shadi or yellow
Lakshmi Narayan temple transfused into two necklaces of flowers,
Your work will definitely using it to Thursday evening.
-kanjkon Whole almonds on Wednesday, the temple
When sitting outside, the home cure diseases should
Occurs.....If the problem is not getting married or studies शादी न हो रही हो या पढ़ाई में दिक्कत हो तो...



-दुर्घटना या सर्जरी का भय हो तो तांबें के बर्तन में गुड़
हनुमान जी के मन्दिर में देने से बचाव होता है और अगर
सरसों के तेल का दीया वहीं जलाये और वहीं बैठ कर हनुमान
चालीसा पढ़े और हलवा चढाये तो काफ़ी बचाव होता है,
ऐसा चार मंगलवार रात्रि करें।
-बहन भाईओं से कोई समस्या हो तो सवा किलो गुड़ जमीन
में दबाने से समझौता होता है, ऐसा मंगलवार को करें।-
बच्चों की पढ़ाई के लिए सवा मीटर पीले कपडें में 2
किलो चने की दाल बांधकर लक्ष्मी-नारायण जी के मन्दिर
में चढाये, ऐसा पाँच शाम वीरवार को करें।
-कमर, गर्दन में तकलीफ रहती हो तो दोनों पैरों के अंगूठे में
काला सफ़ेद धागा बांधें।
-घर में सुख-शान्ति के लिए मिट्टी का लाल रंग का बन्दर,
जिसके हाथ खुले हो, घर में सूर्य की तरफ़ पीठ करके रखें,
ऐसा रविवार को करें।
-चांदी के बर्तन में केसर घोल कर माथे पर टीका लगाना, सुख-
शान्ति सम्रद्धि और प्रसद्धि देता है, यह प्रयोग वीरवार
को करें।
-शादी न हो रही हो या पढ़ाई में दिक्कत हो तो पीले
फूलों के दो हार लक्ष्मी-नारायण के मन्दिर में चढाये,
आपका काम जरूर होगा, यह प्रयोग वीरवार शाम को करें।
-कंजकों को बुधवार के दिन साबुत बादाम, जो मन्दिर के
बाहर बैठीं हों, देना चाहिए इससे घर की बीमारी दूर
होती है।.....

Business is growing day by day कारोबार दिन प्रतिदिन बढता है -chandi Saffron dissolved in pot inoculate forehead, happiness Peace is Smraddhi and fame, it's Thursday Perform. It may not be difficult to study -shadi or yellow .....


Business is growing day by day कारोबार दिन प्रतिदिन बढता है
-chandi Saffron dissolved in pot inoculate forehead, happiness
Peace is Smraddhi and fame, it's Thursday
Perform.
It may not be difficult to study -shadi or yellow
Lakshmi Narayan temple transfused into two necklaces of flowers,
Your work will definitely using it to Thursday evening.
-kanjkon Whole almonds on Wednesday, the temple
When sitting outside, the home cure diseases should
Occurs.
In case of any transfer or transfer your job
If a problem with copper Gdvi / Lotte red
Coating the sun away from the problem by putting chilli seeds
Occurs. The sun burned continuously for 21 days transfused
-If You suddenly some money on a religious place
You are likely to find them in the red or yellow cloth tied
Keep in home mother Lakshmi will remain pleased.
If marriage is hampering -jinke 1200 g gram
Dal, a quarter pound Dud Thursday from 2 times to donate
Obstacle is overcome.
-If Your spouse is suffering, in your bedroom every
Musk Rose lit camphor grow to love this.
-If You're looking for a place for business, then place
Shermunh should be, a place of business
Business is increasing day by day.
-If You're looking for a place to stay if the place
Gumuki should be, a place to stay at home with happiness
Peace continues.
People do not have happiness in-house mustard oil
Ignite and burn the lamp black month (urad) Three
Grain should be put on the lamp, so the three Saturday
Perform.......


-चांदी के बर्तन में केसर घोल कर माथे पर टीका लगाना, सुख-
शान्ति सम्रद्धि और प्रसद्धि देता है, यह प्रयोग वीरवार
को करें।
-शादी न हो रही हो या पढ़ाई में दिक्कत हो तो पीले
फूलों के दो हार लक्ष्मी-नारायण के मन्दिर में चढाये,
आपका काम जरूर होगा, यह प्रयोग वीरवार शाम को करें।
-कंजकों को बुधवार के दिन साबुत बादाम, जो मन्दिर के
बाहर बैठीं हों, देना चाहिए इससे घर की बीमारी दूर
होती है।
-अगर किसी को अपनी नौकरी में तबादले या स्थानांतर
को लेकर कोई समस्या है तो ताम्बे की गडवी/ लोटे में लाल
मिर्ची के बीज डालकर सूर्य को चढाने से समस्या दूर
होती है। सूर्य को यह जल लगातार 21 दिनों तक चढाये
-अगर आपको किसी धार्मिक स्थान पर कुछ पैसे अचानक
मिल जातें हैं तो आप उन्हें लेकर लाल या पीले कपड़े में बांधकर
घर में रखें तो माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
-जिनके विवाह में बाधा आ रही हो तो 1200 ग्राम चने
की दाल, सवा किलो ढूध वीरवार को 2 बार दान करने से यह
बाधा दूर हो जाती है।
-यदि पति-पत्नी में क्लेश रहता है तो अपने शयन कक्ष में हर
रोज़ मुसक कपूर जलाया करें इस से प्रेम बढेगा।
-अगर आप कारोबार के लिए कोई जगह देख रहें हैं तो वो जगह
शेरमुंह होनी चाहिए, ऐसी जगह पर कारोबार करने से
कारोबार दिन प्रतिदिन बढता है।
-अगर आप रहने के लिए जगह देख रहें हैं तो वो जगह
गौमुखी होनी चाहिए, ऐसी जगह पर रहने से घर में सुख-
शान्ति बनी रहती है।
-घर में सुख-शान्ति न हो तो पीपल पर सरसों के तेल
का दीया जलाना और जला कर काले माह (उड़द ) के तीन
दाने दीये में डालना चाहिए, ऐसा तीन शनिवार शाम

को करें।.......

Sunday, 7 December 2014

घर में सुख-शान्ति के लिए Home to happiness In the fire angle of your home The water tank is placed in the home loan and To avoid this, this is not a never ending disease Put a red bulb burns in the corner are all the time. Do not ever open -nmk......


घर में सुख-शान्ति के लिए Home to happiness
In the fire angle of your home
The water tank is placed in the home loan and
To avoid this, this is not a never ending disease
Put a red bulb burns in the corner are all the time.
Do not ever open -nmk.
-sabut Black urad direction in which the bride or groom henna mixed
The bride and the groom's house to throw at him love grows, tribulation
Is finished. Where the action was married
Have grown from there.
One of the five grains Rudraksh pour into jar evening
Please keep. Morning and then returned to the water to drink
Add water to fill the grain again. After 24 hours the water then,
Swallow. By eliminating the Rudraksh burning abdominal blood disorder
It is helpful to communication.
Wherever -dkshinavarti shell remains, poverty there
Are migrating.
-akakshi Coconut instead of at the end of two point three
Blow. To worship and happiness in the home
Lakshmi is occupied.
-gay Feeding bread to your plate
Pious and is always a delight. Dud drinking cow
The force is to develop intelligence. Cow's urine house ghost
Vampire is ve.
In-house monkey red clay for happiness,
The hand is open, hold the back side of the sun in the house,
To do this on Sunday......


-आपके घर में अगर अग्नि कोण में
पानी की टंकी रखी हो तो घर में कर्जा व
बीमारी कभी समाप्त नही होती है इससे बचने के लिए इस
कोने में एक लाल बल्ब लगा दें जो हर वक्त जलता रहे।
-नमक को कभी भी खुला न रखें।
-साबुत काले उड़द में मेहँदी मिलाकर जिस दिशा में वर या वधु
का घर हो उस तरफ़ फेंक देने से वर-वधु में प्यार बढता है, क्लेश
समाप्त हो जाता है। यह क्रिया जहाँ पर विवाह हुआ
हो वहीं से करनी है।
-एक लोटा पानी में रुद्राक्ष के पाँच दाने डालकर शाम
को रख दें। प्रात: वह जल पीयें और इसके बाद लोटे में
दुबारा जल भरकर वहीं दाने दाल दें। 24 घंटें बाद वह जल फिऱ
सेवन करें। यह रुद्राक्ष जल उदर विकार को नष्ट करके रक्त
संचार में सहायक बनता है।
-दक्षिणावर्ती शंख जहाँ भी रहता है, दरिद्रता वहां से
पलायन कर जाती है।
-एकाक्षी नारियल के सिरे पर तीन के स्थान पर दो बिन्दु
होतें हैं। इस की पूजा करने से घर में सुख-शान्ति और
लक्ष्मी का वास होता है।
-गाय को अपनी थाली की रोटी खिलाने
वाला सदा सात्विक और प्रसन्न रहता है। गाय का ढूध पीने
से बल बुद्धि का विकास होता है। गाय का मूत्र घर के भूत-
पिशाच को भगाता है।
-घर में सुख-शान्ति के लिए मिट्टी का लाल रंग का बन्दर,
जिसके हाथ खुले हो, घर में सूर्य की तरफ़ पीठ करके रखें,
ऐसा रविवार को करें।.....


Nobody can stop the progress of the house. घर की तरक्की को कोई नही रोक सकता। -mathe Putting saffron tilak to serve black dog Early forms of yoga abroad. Keep -dyan Wednesday Do not lend money to anyone, it The money will not ever return.....


Nobody can stop the progress of the house. घर की तरक्की को कोई नही रोक सकता।
-mathe Putting saffron tilak to serve black dog
Early forms of yoga abroad.
Keep -dyan Wednesday Do not lend money to anyone, it
The money will not ever return.
The doors of your house should be oil on them,
Should not voice any of doors,
If this happens in the home is suffering.
-Everyone's First day home and last bread bread Cow Dog
Not to be given to prevent the promotion of home.
In-house, and he must be cast part
Attach the basil plant, any interruption in your work
Will not.
-subh Got his hands turned his hand to mouth
Are destined to see flashing.
Barkat and wheat to grow in-house Saturday Piswayen and
Mix 100 grams of black gram and 7 basil leaves in it.
-subh Up and the first lady of the house if a
Jar is put on the front door of the house in the home
Are paving the way for the arrival of the goddess Lakshmi.
-If You want every one of the house remains ease
Amawas the day by cleaning the house well (waste
Do not put the stuff in the house) by broadcast of raw buttermilk 5
Put incense.
-mahine Frankincense burning dung cake at home 2 times a day
Fumigation and Google remains at home to defend the upper air
And the disease is far........


-माथे पर केसर का तिलक लगाने से व काले कुत्ते की सेवा करने
से भी विदेश योग जल्दी बनता है।
-ध्यान रखें कि बुधवार को किसी को भी धन उधार न दें, यह
पैसा कभी वापिस नही आएगा।
-आपके घर में जितने दरवाजे हैं उनमे समय पर तेल देना चाहिए,
दरवाजों में से किसी प्रकार की आवाज़ नही आनी चाहिए,
अगर ऐसा होता है तो घर में क्लेश रहता है।
-हर रोज घर की पहली रोटी गाय को व आखिरी रोटी कुत्ते
को दी जाए तो घर की तरक्की को कोई नही रोक सकता।
-घर में कच्चा हिस्सा जरूर होना चाहिए और उसमे
तुलसी का पौधा लगायें, आपके काम में कभी कोई रुकावट
नही आयेगी।
-सुबह उठकर अपने दोनों हाथों को अपने मुंह पर फेरकर हाथ
देखने से किस्मत चमकती हैं।
-घर में बरकत व तरक्की के लिए शनिवार को गेहूं पिसवायें व
उसमे 100 ग्राम काले चने व 7 तुलसी के पत्ते मिलाएं।
-सुबह उठ कर सबसे पहले घर की मालकिन अगर एक
लोटा पानी घर के मुख्य द्वार पर डालती है तो घर में
लक्ष्मी देवी के आने का रास्ता खुल जाता हैं।
-अगर आप चाहते हैं की घर में सुख शान्ति बनी रहे तो हर एक
अमावास के दिन घर की अच्छी तरह सफाई करके (बेकार
सामान घर में न रखें) कच्ची लस्सी का छिट्टा देकर 5
अगरबत्ती जलाइए।
-महीने में 2 बार किसी भी दिन घर में उपला जलाकर लोबान
व गूगल की धुनी देने से घर में उपरी हवा का बचाव रहता हैं

तथा बीमारी दूर होती है।......


Friday, 5 December 2014

Here are some simple Totke are revealed Make your own marriage Can be happy | Women who consumed more alcohol husband And more of their income on alcohol.....



Here are some simple Totke are revealed
Make your own marriage
Can be happy |
Women who consumed more alcohol husband
And more of their income on alcohol
Lutaten for them all is the simple solution | The
The day your husband come home drunk and his
Shoes and shoe itself may be counterproductive
Flour equal to the weight of the shoes with you
Without the help of the pan and brothel
Feeding the dog to make bread | in no time
He will hate alcohol | circumstances it
If it takes at least three consecutive days immediately
Will leave the wine |
It is a measure of alcohol rehabilitation you
Any Sunday that a wine brand
Bring a bottle of the brand to your spouse abuse |
Sunday on the bottle any Bhairav temple
And to pay back some money to the temple by
Priest bring the bottle back home | when your
Husband are asleep or drunk alcohol and
If you met her husband drunk bottle
Usarte over 21 times "
Namah Barway "chant | Usare after the bottle
People leave under a tree in the evening
Come | in a few days you will see miracles......by pt.mayukh dev vashisht...

कुछ ही दिनों में आप चमत्कार देखेंगी In a few days you will see miracles
यहाँ कुछ ऐसे सरल टोटके बताये जा रहे हैं जिन्हें
अपना कर अपने दांपत्य जीवन
को सुखी बनाया जा सकता है|
जिन महिलायों के पति अधिक शराब का सेवन करते
हैं तथा अपनी आय का अधिक हिस्सा शराब पर
लुटातें हैं,उनके लिए यह सब से सरल उपाय है|जिस
दिन आपके पति शराब पीकर घर आयें और अपने
जूते और उनका जूता अपने आप ही उल्टा हो जाये
तो आप उस जूते के वजन के बराबर आटा लेकर
उसकी बिना तवे तथा चकले की मदद से
रोटी बनाकर कुत्ते को खिला दें|कुछ ही समय में
वह शराब से घृणा करने लगेंगे|यदि ऐसा संजोग
लगातार कम से कम तीन दिन हो जाये तो वह तुरंत
ही शराब छोड़ देंगे|
शराब छुड़ाने का एक उपाए यह भी है की आप
किसी भी रविवार को एक शराब की उस ब्रांड
की बोतल लायें जो ब्रांड आपके पति सेवन करते हैं|
रविवार को उस बोतल को किसी भी भैरव मंदिर पर
अर्पित करें तथा पुन: कुछ रूपए देकर मंदिर के
पुजारी से वह बोतल वापिस घर ले आयें|जब आपके
पति सो रहें हो अथवा शराब के नशे में चूर होकर
मदहोश हों तो आप उस पूरी बोतल को अपने पति के
ऊपर से उसारते हुए २१ बार "ॐ
नमः भैरवाय"का जाप करें|उसारे के बाद उस बोतल
को शाम को किसी भी पीपल के वृक्ष के नीचे छोड़
आयें|कुछ ही दिनों में आप चमत्कार देखेंगी......

Tuesday, 2 December 2014

North to the mouth of the closet in the house to keep the money, Lakshmi approaches do at home. Nobody in the daily evening raw cow looking for you Fill a pot of soil were close watch on the left hand of the child Visit took place at the intersection of the head or a dog seven times To drink, a close watch will be removing impurities. Unlike in-house before leaving for any act.....



North to the mouth of the closet in the house to keep the money,
Lakshmi approaches do at home.
Nobody in the daily evening raw cow looking for you
Fill a pot of soil were close watch on the left hand of the child
Visit took place at the intersection of the head or a dog seven times
To drink, a close watch will be removing impurities.
Unlike in-house before leaving for any act
4 step towards Javen, then skip to the task, the task must
Will form.
Family day for the happiness and Smraddhi first
Four equal portions of bread, one cow, one black dog
The third and fourth intersection put crows.
Whole Gaten 7 of 7 Dliya -hldi molasses, a Rs
Thursday in a yellow cloth tied coin railway
Throw line across, say when you are throwing your desire,
Would be likely to be fulfilled.
-mahine In running water shed a whole yellow Petha
The disease is far from home.
-peepl Go down 11 times, "Shri Ram Jai Ram Jai Jai
Ram chanting "you get rid of all problems
Are.
-If You are having to go abroad interrupted Saturday
Measure its length by 12 am the day of the 5
Coconut coir yarn times the long red wrap
Go to Bhayen water, so of course success by 5 times
Will......

ऐसा 5 बार करने से सफलता जरूर मिलेगी। The success of this course 5 times Will.
घर में पैसा रखने वाली अलमारी का मुंह उत्तर की तरफ़ रखे,
ऐसा करने से घर में लक्ष्मी बदती है।
-किसी भी रोज़ संध्याकाल में गाय को कच्चा ढूढ़
मिटटी के किसी बर्तन में भरकर बाएँ हाथ से नजऱ लगे बच्चे के
सर से सात बार उतारकर चौराहे पर रख आयें या किसी कुत्ते
को पिला दे, नजऱ दोष दूर हो जायेगा।
-घर के किसी भी कार्य के लिए निकलते समय पहले विपरीत
दिशा में 4 पग जावें, इसके बाद कार्य पर चले जाएँ, कार्य जरूर
बनेगा।
-परिवार में सुख-शान्ति और सम्रद्धि के लिए प्रतिदिन प्रथम
रोटी के चार बराबर भाग करें, एक गाय को, दूसरा काले कुत्ते
को, तीसरा कौए को और चौथा चौराहे पर रख दें।
-हल्दी की 7 साबुत गाठें 7 गुड़ की डलियाँ, एक रूपये
का सिक्का किसी पीले कपड़े में वीरवार को बांधकर रेलवे
लाईन के पार फेंक दें, फेंकते समय अपनी कामना बोलें,
इच्छा पूर्ण होने की सम्भावना हो जायेगी।
-महीने में एक बार पीला पेठा साबुत चलते पानी में बहाने से
घर की बिमारी दूर हो जाती है।
-पीपल के नीचे जाकर 11 बार "श्री राम जय राम जय जय
राम" का जाप करने से आपको हर समस्या से मुक्ति मिल
जाती है।
-अगर आपको विदेश जाने में रुकावट आ रही हो तो शनिवार
के दिन 12 बजे दिन में अपनी लम्बाई नाप कर उसे 5
गुना ज्यादा लंबा लाल धागा जटा वाले नारियल पर लपेट
कर चलते पानी में बहायें, ऐसा 5 बार करने से सफलता जरूर
मिलेगी।.........

In addition to his master his feelings and not tell anyone! Preferably at least talk. Concentrate on your meditation presiding deity of the virtues; What we think, become likewise. Holy meditation helps us to consume all Malintaon. The yogi, he is a slave to his mind! Will cut all ties to benefit the Salvation by one.....



In addition to his master his feelings and not tell anyone!
Preferably at least talk.
Concentrate on your meditation presiding deity of the virtues; What we think, become likewise. Holy meditation helps us to consume all Malintaon. The yogi, he is a slave to his mind! Will cut all ties to benefit the Salvation by one.
Beyond this world that is true, it is every human life. If the power of God is true, then surely we must experience it as a fact, and the soul is no such power, then we should be able to see it and experience.
Yogi senses are divided into two main categories; Sense organs (organs of sense) and sensory powers of execution (organs of motion) or knowledge and action.
Antrindriy or four aspects of the mind: the prima contemplation or meditation-force that is manas. But often it does not moderate its all power is lost. When appropriate restraint system becomes the amazing power. Second-intelligence force that will, or sense. That third -ahnkar Atmchetn ego-intelligence (self-conscious egotism). IV in mind that the elements which are the basis and working through all the powers, as if the surface of the mind or the sea, which will carry all the action as the forces of waves.
Yoga is the science by which we hold in mind several action-powers to prevent or to convert them. Because of the way the moon reflected in a lake waves vague or is broken, due to the way our mind-lake rippling, the reflection of Soul Satswrup is broken. Only when the lake is quiet and mirror-like wave-zero, then the image of the moon can be seen. Similarly, the mind that the mind-body or "mind-stuff" - by restraint is completely cool, then nature is interviewed.

Sunday, 30 November 2014

आपको निश्चय रोगों में लाभ मिलेगा In the course of diseases Benefit रोगों में चुम्बक रत्न का धारण करना भी लाभ दायक होता हे । क्योकि शरीर में लोह तत्व की मात्रा भी अधिक होती हे ।किस किस रोग में, कितनी मात्रा में व....


आपको निश्चय रोगों में लाभ मिलेगा In the course of diseases Benefit
रोगों में चुम्बक रत्न का धारण 
करना भी लाभ दायक होता हे ।
क्योकि शरीर में लोह तत्व की मात्रा भी अधिक होती हे ।किस
किस रोग में, कितनी मात्रा में व
किस अंगुली में धारण करना 
चाहिए :-यौवन को बढ़ाने में इस
रत्न का बहुत बड़ा योग दान हे।
ह्रदय रोग: 8व 10 रत्ती का, सूर्योदय काल में,बाये हाथ की
अनामिका अंगुली में ।
उदर रोग में: 5से8रत्ती का, चांदी
में, प्रात:काल कनिष्ठा अंगुली में ।
हाथ, पैरो व जोडों के दर्द में:
5से8 रत्ती का उदर रोग की तरह।रक्त विकार,खाज-खुजली
में: 7से10 रत्ती, चांदी में,बायें हाथ की मध्यमा अंगुली में ।मस्तिष्क संम्बधित अस्थिरता में
5व9 रत्ती का चाँदी में , बांये हाथ की मध्यमा में सुबह ।
मांस पेशियों के दर्द में: 9से12
रत्ती का, तीन धातु में,बाई मध्यमा।सुबह।
यौन रोगों में: 15से18 रत्ती,तीन
धातु में,दायें हाथ की अनामिका में।
गर्भाशय से सम्बंधित रोगों में:
6से8 रत्ती, तीन धातु में, बायें हाथ की अनामिका में दोपहर के
समय।
श्वास व छाती के रोगों मे :
15से20 रत्ती का लाकेट चांदी या ताँबा में सुबह गले में धारण 
करे।
ब्लड़ प्रेशर कम व अधिक में:
10से12 रत्ती, चांदी में, बाई मध्यमा में सुबह धारण करे।
आप सभी के अपने अपने 
इष्ट देव का स्मरण कर धारण करने से आपको निश्चय रोगों में
लाभ मिलेगा ।ऐसा अनुभव रहा हे...........


Diseases of the magnets holding gems
O is also beneficial.
Because the amount of iron in the body is also O Lkis
What disease, amount and
Which finger to hold in
Should increase -yuvn this
Hey Dan huge sum of gems.
Heart disease: 8 and 10 to zero, sunrise period, the left hand
Ring finger.
Abdominal disease: 5 of 8 cent, silver
In the morning pinky finger.
Hand, foot and joint pain:
5 of 8 cent Trhlrkt disorder of abdominal disease, scabies-itch
In: 7 to 10 cent, silver, left hand middle finger instability responsible Lmstishk
5 and 9 of silver to zero, the left hand in the middle of the morning.
Muscle pain: 9 to 12
Of zero, three metal, Bai Mdyamalsubh.
Sexual diseases: 15 to 18 cent, three
Metal, the right hand ring finger.
Uterine-related diseases:
6 to 8 zero, three metal, ring finger of the left hand in the afternoon
Time.
In breathing and chest diseases:
15 to 20 carat pendant silver or copper in the morning sore holds
Do.
Low and high pressure in Bld:
10 to 12 cent, silver, left in the middle to hold morning.
All you your
Favored to hold the remembrance of God in the course of diseases
Will gain experience builds O.......


Those who do not consider the merits within the most radical change of heart does not occur because of their differences in the self-acceptance that I'm not too bad, do not blame me more, than others. And the wisdom of self-acceptance, we improve their welfare, indirect blocks that we are on the right path, it will gradually get higher state and target us astray in our thinking. ........




Those who do not consider the merits within the most radical change of heart does not occur because of their differences in the self-acceptance that I'm not too bad, do not blame me more, than others. And the wisdom of self-acceptance, we improve their welfare, indirect blocks that we are on the right path, it will gradually get higher state and target us astray in our thinking. Not only will your eyes on the goal, then he can be found? That's why we go into how the narrative discourses, discourses go, pilgrimages to the philosophy does not change in spite of our conduct; We do not want the inside. That is, it is appropriate that their degeneration seek the welfare of the application itself is still so much we do not fall and the sage-philosophy, Satsang, pilgrimages were not always accessible, accessible to us by the Lord's grace, are. What to do? Stopped and went down within only a few moments to reflect what we are doing? What should I do? Who is your? What is the goal? Course of earthly life as a living for ourselves and our families who are working, but the Lord's work that has to be done thoughtfully, mistaking service. Some do not leave, do not escape from the world; The only change is in contemplation. We did not have to bear the worldly pleasures, but our aim is too high it. We shrihari-grace has come to serve their Srishti; They are also, we do not capture the true Maniyega further branch out and that it is smooth-order from shrihari. Until then will continue until being shared. We started to take for themselves, they will give a smile to any of these services. So why should we stand far off? Why not stay with him. Charged with the responsibility of all is dependent shelter. So while we wait! Get off your inner; Listen to your soul; The fraction of the Lord! It is known that for us what is welfare. The soul can not tell any lie. Fraction of the Spirit! Utterly innocent! Come hear the soul! Of its ultimate Suhrady! Go to shrihari...........

Never ever family happiness From birth to death, with the desire Is moving. Faith in a person To get to the absence or lack of pleasures Devkripa is always around. Every householder.....



Never ever family happiness
From birth to death, with the desire
Is moving. Faith in a person
To get to the absence or lack of pleasures
Devkripa is always around. Every householder
Or unmarried life wisdom, knowledge, children, building,
Vehicle is sure wish these five pleasures. Here the
Referring particularly to the pleasures of being, because astrology
According to science
In a person's horoscope
Conjunction of Saturn-Rahu becomes, then these five
Influence must pleasures. Birth
The five are the fourth and fifth coil fixed price
This. Especially in the horoscope Saturn-Rahu
In conjunction fourth sense of being formed. Then he
The fifth is the effect on price.
However, the sum of the other planets, and the vision of good and bad fruit
Is likely. But the only Saturn-Rahu
The conjunction of the impact and measure his peace
Being considered. Saturday justice in the Hindu calendar
Pain and suffering deity worshiped Saturn
Discharge is considered. This Day
Saturn's agony, half
Saati or bad from Dayya
Effects for peace
Is also important. But aside Saturday
Brutal Planet Rahu blame for peace
Is also considered important. The ill effects of Rahu fierce
Mental anguish and restlessness may occur.
Similarly day Hanuman Ram bhakts
Worship of the crisis, the strength to break free of the constraints,
Intellect and skills are considered to have.
That Mr. Hanuman
To worshipहनुमान की उपासना करने वाले व्यक्ति को शनि पीड़ा कभी नहीं सताती है। Hanuman To worship Saturn person suffering never smile.

कभी अपने तो कभी परिवार के सुख
की लालसा जन्म से लेकर मृत्यु तक साथ
चलती है। धर्म में आस्था रखने वाला व्यक्ति इन
सुखों को पाने या कमी न होने के लिए
देवकृपा की हमेशा आस रखता है। हर गृहस्थ
या अविवाहित जीवन में बुद्धि, ज्ञान, संतान, भवन,
वाहन इन पांच सुखों की कामना जरूर करता है। यहां इन
सुखों का खासतौर पर जिक्र इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि ज्योतिष
विज्ञान के अनुसार जब
किसी व्यक्ति की जन्मकुण्डली में
शनि-राहु की युति बन जाती है, तब इन पांच
सुखों को जरूर प्रभावित करती है। जन्म
कुण्डली में यह पांच सुख चौथे और पांचवे भाव नियत
करते हैं। खासतौर पर जब जन्मकुण्डली में शनि-राहु
की युति चौथे भाव में बन रही हो। तब वह
पांचवे भाव पर भी असर करती है।
हालांकि दूसरे ग्रहों के योग और दृष्टि अच्छे और बुरे फल दे
सकती है। लेकिन यहां मात्र शनि-राहु
की युति के असर और उसकी शांति के उपाय
पर गौर किया जा रहा है। हिन्दू पंचांग में शनिवार का दिन न्याय के
देवता शनि की उपासना कर पीड़ा और कष्टों से
मुक्ति का माना जाता है। यह दिन
शनि की पीड़ा, साढ़े
साती या ढैय्या से होने वाले बुरे
प्रभावों की शांति के लिए
भी जरुरी है। किंतु शनिवार का दिन एक ओर
क्रूर ग्रह राहु दोष की शांति के लिए
भी अहम माना जाता है। राहु के बुरे प्रभाव से भयंकर
मानसिक पीड़ा और अशांति हो सकती है।
इसी तरह यह दिन रामभक्त हनुमान
की उपासना से संकट, बाधाओं से मुक्त होकर ताकत,
अक्ल और हुनर पाने का माना जाता है।
यही नहीं श्री हनुमान
की उपासना करने वाले
व्यक्ति को शनि पीड़ा कभी नहीं सताती है।
ऐसा शास्त्रों में स्वयं शनिदेव की वाणी है।.......
Saturn person suffering never smile.
It says in the scriptures themselves to Shani.......


आर्थिक रूप से संपन्न हो जाता है Is economically thriving Is there...According to the amount mantra Chanting mantras according to the individual funds To the early success. Mantra Text-to-person free from every kind of crisis Remains. Is economically thriving Is there......


आर्थिक रूप से संपन्न हो जाता है Is economically thriving Is there
राशि के अनुसार मंत्र
यदि व्यक्ति राशि के अनुसार मंत्र जाप
करे तो शीघ्र सफलता मिलती है। मंत्र
पाठ से व्यक्ति हर प्रकार के संकट से मुक्त
रहता है। आर्थिक रूप से संपन्न हो जाता
है। साथ ही जो आपके मार्ग में रोड़ा
अटकाते हैं, वे भी इस जाप से नतमस्तक हो
जाते हैं। यदि आप अपनी राशि के अनुसार
नियमित रूप से जाप करेंगे तो आप कभी
अस्वस्थ नहीं होंगे तथा हर प्रकार के संकट
से मुक्त रहेंगे।
मेष : ऊँ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीनारायण नम:
वृषभ : ऊँ गौपालायै उत्तर ध्वजाय नम:
मिथुन : ऊँ क्लीं कृष्णायै नम:
कर्क : ऊँ हिरण्यगर्भायै अव्यक्त रूपिणे
नम:
सिंह : ऊँ क्लीं ब्रह्मणे जगदाधारायै नम:
कन्या : ऊँ नमो प्रीं पीताम्बरायै नम:
तुला : ऊँ तत्व निरंजनाय तारक रामायै
नम:
वृश्चिक : ऊँ नारायणाय सुरसिंहायै नम:
धनु : ऊँ श्रीं देवकीकृष्णाय ऊर्ध्वषंतायै
नम:
मकर : ऊँ श्रीं वत्सलायै नम:
कुंभ : श्रीं उपेन्द्रायै अच्युताय नम:
मीन : ऊँ क्लीं उद्धृताय उद्धारिणे नम:
राशि के अनुरूप करें लक्ष्मी मंत्र जाप
व्यक्ति यदि अपनी राशि के अनुकूल मंत्र
का जाप करे तो लाभकारी होता है। इन
मंत्रों का कोई विशेष विधान नहीं है
लेकिन सामान्य सहज भाव से स्नान के
पश्चात अपने पूजा घर या घर में शुद्ध
स्थान का चयन कर प्रतिदिन धूप-दीप के
पश्चात ऊन या कुशासन पर बैठें एवं अपनी
शक्ति अनुरूप एक, तीन या पाँच माला का
जाप करें। निश्चित ही इसका प्रभाव
होगा, जिससे धन, यश और समृद्धि की
वृद्धि होगी।
राशिलक्ष्मी मंत्र जाप
मेष - ॐ ऐं क्लीं सौं:
वृषभ - ॐ ऐं क्लीं श्रीं
मिथुन - ॐ क्लीं ऐं सौं:
कर्क - ॐ ऐं क्लीं श्रीं
सिंह - ॐ ह्रीं श्रीं सौं:
कन्या - ॐ श्रीं ऐं सौं:
तुला - ॐ ह्रीं क्लीं श्रीं
वृश्चिक - ॐ ऐं क्लीं सौं:
धनु - ॐ ह्रीं क्लीं सौं:
मकर - ॐ ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं सौं:
कुंभ - ॐ ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं

मीन - ॐ ह्रीं क्लीं सौं:.......


According to the amount mantra
Chanting mantras according to the individual funds
To the early success. Mantra
Text-to-person free from every kind of crisis
Remains. Is economically thriving
Is there. With that obstacle in your path
Atkate, they are subservient to the chant
Go. If the amount you
You will regularly chant
There are all kinds of unhealthy crisis
Will be free.
Mesh: H Laxminarayan humid Hrin Srin:
Taurus: H Gupalaya North Dwajay moist:
Gemini: H Clin Krishnaya moist:
Kirk: H Hirnygrbaya latent Rupine
Moist:
Singh: H Clin Brhmne Jagdadharaya moist:
Virgo: Namo Namo Pitambraya moist Preen:
Libra: H element star Nirnjnai Ramaya
Moist:
Scorpio: H Naraynay Sursinhaya moist:
Sagittarius: H Srin Devkikrishnay Urdhwsntaya
Moist:
Capricorn: H Srin Watslaya moist:
Aquarius: Srin Upendraya Achyutay moist:
Pisces: H Clin Uddhritay Uddharine moist:
Commensurate with the amount Lakshmi Mantra Japa
Person-friendly mantra its amount
To chant is so beneficial. These
There is no specific legislation mantras
But the general intuitive bath
After your home or place of worship pure
Select the location of daily sun-lamp
After the wool or sit on governance and its
Power analog one, three or five of the Rosary
Chant. Of course the effect
Will the money, fame and prosperity
Will increase.
Rashilkshmi chanting mantras
Aries - ey Clin Sun:
Taurus - ey Clin Srin
Gemini - Clin ey Sun:
Kirk - ey Clin Srin
Singh - Hrin Srin Sun:
Virgo - Srin ey Sun:
Libra - Hrin Clin Srin
Scorpio - ey Clin Sun:
Sagittarius - Hrin Clin Sun:
Capricorn - ey Clin Hrin Srin Sun:
Aquarius - Hrin ey Clin Srin
Pisces - Hrin Clin Sun :.


Saturday, 29 November 2014

So in a sense forced to act as the native butcher Does Saturn and Rahu karma with sharp weapons and fourth Tue Blood shed on. Tue Saturn Rahu is in the second sense The native and lodging for the money or the Have to resort to any native of lies Within the system, etc. ...



Tue to Sat Rahu the fourth
So in a sense forced to act as the native butcher
Does Saturn and Rahu karma with sharp weapons and fourth Tue
Blood shed on. Tue Saturn Rahu is in the second sense
The native and lodging for the money or the
Have to resort to any native of lies
Within the system, etc. Technical
The information and its functions
He's also working cheat people by argument
Is. Having Tue third expressions of native
Longing to fight the battle will be over in the
Gale storm in fight brawl
He also has a front and a snap
Will do. Having Tue native expressions of V
Of mercy will not be affected in the
Soever
Passionate reasons, will keep in mind the
To receive money quickly Game
Etc. can resort
Only by any affair etc.
Will continue to receive their money. In the sixth sense
Tue native within the medical cause of the
Will either body
Diseases.....

किसी प्रकार से झूठ का सहारा लेना पडता है Aught have to resort to lies
 शनि राहु से मंगल अगर चौथे
भाव में है तो वह जातक को कसाई जैसे कार्य करने के लिये बाध्य
करता है, शनि से कर्म और राहु से तेज हथियार तथा चौथे मंगल से
खून का बहाना आदि। अगर मंगल शनि राहु से दूसरे भाव में है
तो जातक को धन और भोजन आदि के लिये किसी न
किसी प्रकार से झूठ का सहारा लेना पडता है जातक के
अन्दर तकनीकी रूप से तंत्र आदि के
प्रति जानकारी होती है और अपने कार्यों में
वह तर्क वितर्क द्वारा लोगों को ठगने का काम भी कर
सकता है। तीसरे भाव में मंगल के होने से जातक के
अन्दर लडाई झगडे के प्रति लालसा अधिक होगी वह
आंधी तूफ़ान की तरह लडाई झगडे में अपने
को सामने करेगा और जो भी करना है वह पलक झपकते
ही कर जायेगा। पंचम भाव में मंगल के होने से जातक के
अन्दर दया का असर नही होगा वह
किसी भी प्रकार से
तामसी कारणो को दिमाग में रखकर चलेगा और
जल्दी से धन प्राप्त करने के लिये खेल
आदि का सहारा ले सकता है
किसी भी अफ़ेयर आदि के द्वारा वह केवल
अपने लिये धन प्राप्त करने की इच्छा करेगा। छठे भाव मे
मंगल के होने से जातक के अन्दर डाक्टरी कारण बनते
रहेंगे या तो वह शरीर
वाली बीमारियों के
प्रति जानकारी रखता होगा या अपने को अस्पताल में
हमेशा जाने के लिये किसी न किसी रोग को पाले
रहेगा। इसी प्रकार से अन्य भावों के लिये
जाना जा सकता है ........by.pt. m.d.vashishit...
www.lifecanbechanged.com..



Chavan on Tuesday at home as it is the task of Rahu roof To create or ceiling to be some sort of tents Etc. from the work done by or with the tools to create shadows She is always painful.....



Chavan on Tuesday at home as it is the task of Rahu roof
To create or ceiling to be some sort of tents
Etc. from the work done by or with the tools to create shadows
She is always painful.
If the sweep on Friday told the officers of Rahu, the house
Whatever it clean
She goes. Saturday
The day comes to iron goods from the kitchen, there
Brings disease remains the same,
Shop on Sunday or any protective housing
Tools such as the shutter gate is employed in the
There is a reason for cheating
Monday brought the weapon to his own Samt
Is going to bring. For Saturn conjunction of Rahu
Too many things are considered,
If Rahu Saturn sits in its conjunction with a passion
And if the person is a body belongs to Lgnesh
Several tasks at once settle
Is capable of. The Good
Knows functions and bad
The work is also, the race
The copy functions and Kujati
Works towards. She is
Ever the idealist category
If your qualification is extremely
Dirty person presents in society. This
Effect until two thirds of age
Is effective |
Sift Saturn understand the 'action' as a
Is seen in the passion of the cleaning staff and Rahu
Is also seen as diligently with beard
The person is also seen. With the effects of Rahu Saturn
If the sense of passion and ninth sense Pncm
Affects also, similarly
If on the other expressions and tenth sense sixth sense
Affects the third sense
The seventh and eleventh in the sense
Is also effective, fourth sense
When he quotes the eighth and twelfth
Also affects. Influence of Rahu in passion
With Saturn's native
The beard too long and
Be black in her stomach
Also has long hair and thick and her pelvis and legs
Hair is also considered to be long-winded. Saturn
If you will be smartly
Are going to resort to lies ahead father etc.
You can also take the help of her children, etc. who lie.
But this condition applies to the grandson etc.
Is not. Tue to Sat Rahu
With regard to the effect of native blood
Is also effective.....

इन दिनों यह काम किया तो बहुत ही बुरा होगा These days it would be very bad job
 मंगलवार को राहु का कार्य घर में छावन के रूप में चाहे वह छप्पर
के लिये हो या छत बनाने के लिये हो, किसी प्रकार से टेंट
आदि लगाकर किये जाने वाले कार्यों से हो या छाया बनाने वाले साधनों से
हो वह हमेशा दुखदायी होती है।
शुक्रवार को राहु के रूप में झाडू अगर लाई जाये, तो वह घर में
जो भी है उसे साफ़
करती चली जाती है। शनिवार के
दिन लोहे का सामान जो रसोई में काम आता है लाने से वह कोई न कोई
बीमारी लाता ही रहता है,
रविवार को मकान दुकान या किसी प्रकार के रक्षात्मक
उपकरण जो किवाड गेट आदि के रूप में लगाये जाते है वे
किसी न किसी कारण से धोखा देने वाले होते
है, सोमवार को लाया गया हथियार अपने लिये ही सामत
लाने वाला होता है। शनि राहु की युति के लिये
भी कई बाते मानी जाती है,
शनि राहु अगर अपनी युति बनाकर लगन में विराजमान है
और लगनेश से सम्बन्ध रखता है तो व्यक्ति एक शरीर
से कई कार्य एक बार में ही निपटाने
की क्षमता रखता है। वह अच्छे
कार्यों को भी करना जानता है और बुरे
कामों को भी करने वाला होता है, वह जाति के
प्रति भी कार्य करता है और कुजाति के
प्रति भी कार्य करता है। वह
कभी तो आदर्शवादी की श्रेणी में
अपनी योग्यता को रखता है तो कभी बेहद
गंदे व्यक्ति के रूप में समाज में अपने को प्रस्तुत करता है। यह
प्रभाव उम्र के दो तिहाई समय तक
ही प्रभावी रहता है |
शनि की सिफ़्त को समझने के लिये ’कार्य’ का रूप
देखा जाता है और राहु से लगन मे सफ़ाई कर्मचारी के
रूप मे भी देखा जाता है तो लगन से दाढी वाले
व्यक्ति से भी देखा जाता है। राहु का प्रभाव शनि के साथ
लगन में होता है तो वह पन्चम भाव और नवम भाव
को भी प्रभावित करता है, इसी प्रकार से
अगर दूसरे भाव मे होता है तो छठे भाव और दसवे भाव
को भी प्रभावित करता है, तीसरे भाव में
होता है तो सातवें और ग्यारहवे भाव में
भी प्रभावकारी होता है, चौथे भाव में
होता है तो वह आठवें और बारहवें भाव
को भी प्रभावित करता है। लगन में राहु का प्रभाव
शनि के साथ होने से जातक
की दाढी भी लम्बी और
काली होगी तो उसके पेट में
भी बाल लम्बे और घने होंगे तथा उसके पेडू और पैरों में
भी बालों का घना होना माना जाता है। शनि से
चालाकी को अगर माना जाये तो उसके
पिता भी झूठ आदि का सहारा लेने वाले होंगे आगे आने
वाले उसके बच्चे भी झूठ आदि का सहारा ले सकते है।
लेकिन यह शर्त पौत्र आदि पर लागू
नही होती है। मंगल के साथ शनि राहु
का असर होने से जातक के खून के सम्बन्ध पर
भी असरकारक होता है।....


According to a legend, Hanuman Rahu and Ketu in-law was caught in the hands Sat Sat Maharaj said the tail was then that today we lad Will deliver to the lives we never disturbed him Shall not......



According to a legend, Hanuman
Rahu and Ketu in-law was caught in the hands
Sat Sat Maharaj said the tail was then that today we lad
Will deliver to the lives we never disturbed him
Shall not
In a ring
The three planets are disturbing a suede method
They are Cudwa of Hanuman! Then it
Life do not bother if Rahu
Apparently, when it comes to Rahu
If you find it hard to even runs to Saturn! Rahu
Mean as a snake and Saturn Earth Inferno
The snake down to earth
If only more prestigious residence! An
Example is that if a thief
Tue at Rahu or criminal politician rupee
Sun-like police or government forms
So they have to claw your lawyer
Saturn-like rush to it!
Rahu's always sat straight up
When Saturn is down with that then destroy the fruit of Saturn
Makes! All police lawyer
Etc. are some factors planet!
Saturn Never mind that the person does not fruit
Fourth Class logo which respects workers and the labor
Saturn is the factor! Respect of small class logo
Does not give her Saturn always bad fruit
Is there! Carefully examine your horoscope
Rahu in your horoscope
And Saturn is sitting together to devise it! Everyday
Chartula of workers Tmbaku donation! 43 days to do so
You ever yoga bad fruit
Saturn will not have the labor rupee
Tmbaku is Rahu, Saturn-like labor Tmbaku
Will take the good and the bad Rahu will eat out Tmbaku
Will Thuk! Simple good Rahu Saturn
Rahu will assume the worst will Thuk out! You measure
Please come on I measure thousands logo
Is employed.......

ऐसा 43 दिन करे आपको कभी यह बुरा फल नहीं देगा To 43 days so you will not ever this bad fruit
 एक कथा के अनुसार जब हनुमान
जी ने राहु और केतु को हाथो में पकड़ लिया था और
शनि को पूँछ में तब शनि महाराज ने कहा था आज जो हमें इस बालक
से छुड़ा देगा उसे हम जीवन में कभी परेशान
नहीं करेगे
यदि किसी की कुंडली में यह
तीनो ग्रह परेशान कर रहे हो तो एक साबर विधि से
इन्हें हनुमान जी से छूडवा दिया जाता है ! फिर यह
जीवन भर परेशान नहीं करते यदि राहु
की बात की जाये तो राहु जब
भी मुशकिल में होता है तो शनि के पास भागता है ! राहु
सांप को माना गया है और शनि पाताल मतलब धरती के
नीचे सांप धरती के नीचे
ही अधीक निवास करता है ! इसका एक
उदहारण यह भी है कि यदि किसी चोर
या मुजरिम राजनेता रुपी राहु पर मंगल
रुपी पुलीस या सूर्य रुपी सरकार
का पंजा पड़ता है तो वे अपने वकील
रुपी शनि के पास भागते है !
सीधी बात है राहु सदैव शनि पर निर्भर
करता है पर जब शनि के साथ बैठ जाता है तो शनि के फल का नाश
कर देता है ! यह सब पुलीस वकील
आदि किसी न किसी ग्रह के कारक है !
शनि उस व्यक्ति को कभी बुरा फल नहीं देते
जो मजदूरों और फोर्थ क्लास लोगो का सम्मान करता है क्योंकि मजदूर
शनि के कारक है ! जो छोटे दर्जे के लोगो का सम्मान
नहीं करता उसे शनि सदैव बुरा फल ही देते
है ! आप अपनी कुंडली ध्यान से देखे
अगर आपकी कुंडली में भी राहु
और शनि एक साथ बैठे है तो यह उपाय करे ! हररोज
मजदूरों को तम्बाकु की पुडिया दान दे ! ऐसा 43 दिन करे
आपको कभी यह योग बुरा फल
नहीं देगा क्योंकि मजदूर रुपी शनि है और
तम्बाकु राहु है, जब मजदूर रुपी शनि तम्बाकु
को खायेगा तो अच्छा तम्बाकु ग्रहण कर लेगा और बुरा राहु बाहर
थुक देगा ! सीधी बात है शनि अच्छा राहु
ग्रहण कर लेगा और बुरा राहु बाहर थुक देगा ! आप यह उपाय
जरूर कीजिये मैने हजारो लोगो पर इस उपाय
को आजमाया है......

Thursday, 27 November 2014

Astrology is a science! In astrology the planet do you harm Their impact is reduced and auspicious planet Is, their effectiveness is increased! Our astrology....अगर ससुराल से दुखी है तो राहु ख़राब चल रहा है ! Rahu is unhappy with the laws failing That is! ज्योतिष एक विज्ञानं है ! ज्योतिष में जो ग्रह आपको नुकसान करते है, उनके प्रभाव को कम कर दिया जाता है ....



Astrology is a science! In astrology the planet do you harm
Their impact is reduced and auspicious planet
Is, their effectiveness is increased! Our astrology
Acharyo Dsve and Barve sense paved the eighth factor Saturn Ceve
While Rahu is considered a shadow planet! According to one theory
Rahu and Ketu, Saturn is seen prior to seeing the fruits of
If you are the Saturn Rahu and Ketu ominous auspicious fruit
Can not, and it is also considered
To see the Saturn moon is seen auspicious! Say
Dependent on each other in the sense that each planet! These
Saturn has a special place in all the planets! Sat house
As well as the actions of the vehicle is seen
Space factor is considered, the uncle and uncle
Also causes! Rahu the fluke factor
Has been considered! By Rahu and power of junk
Work must be seen! Rahu in-law relationship
If you are unhappy with the laws failing Rahu
That is! Rahu and Ketu astrology believes that the
He also came up with Planet Planet deflower
Gets up and leaves auspicious! Saturn and Rahu a
If it takes one person with sense phantom
The effect is too early to handicap Totke sorcery etc.
Because Saturn and Rahu is considered the phantom shadows!
It is called the Phantom Shadow Yoga general
The person says it Pitridosh.......

अगर ससुराल से दुखी है तो राहु ख़राब चल रहा है ! Rahu is unhappy with the laws failing That is!
ज्योतिष एक विज्ञानं है ! ज्योतिष में जो ग्रह आपको नुकसान करते
है, उनके प्रभाव को कम कर दिया जाता है और जो ग्रह शुभ फल
देता है, उनके प्रभाव को बढ़ा दिया जाता है ! हमारे ज्योतिष
आचार्यो ने शनि को छेवे आठवे दशवे और बारवे भाव का पक्का कारक
माना है जबकि राहु एक छाया ग्रह है ! एक मान्यता के अनुसार
राहु और केतु का फल देखने के लिए पहले शनि को देखा जाता है
क्योंकि यदि शनि शुभ फल दे रहे हो तो राहु और केतु अशुभ फल
नहीं दे सकते और यह भी माना जाता है
कि शनि का शुभ फल देखने के लिए चंद्रमा को देखा जाता है ! कहने
का भाव यह है कि प्रत्येक ग्रह एक दुसरे पर निर्भर है ! इन
सभी ग्रहों में शनि का विशेष स्थान है ! शनि से मकान
और वाहन का सुख देखा जाता है साथ ही इसे कर्म
स्थान का कारक भी माना जाता है,यह चाचा और ताऊ
का भी कारक है ! राहु को आकस्मिक लाभ का कारक
माना गया है ! राहु से कबाड़ का और बिजली द्वारा किये
जाने वाले काम को देखा जाता है ! राहु का सम्बन्ध ससुराल से
होता है अगर ससुराल से दुखी है तो राहु ख़राब चल
रहा है ! ज्योतिष का मानना है कि राहु और केतु जिस
भी ग्रह के साथ आ जाते है वो ग्रह दुषित
हो जाता है और शुभ फल छोड़ देता है ! यदि शनि और राहु एक
साथ एक ही भाव में आ जाये तो व्यक्ति को प्रेत
बाधा आदि टोने टोटके बहुत जल्दी असर करते है
क्योंकि शनि को प्रेत भी माना जाता है और राहु छाया है !
इसे प्रेत छाया योग भी कहा जाता है पर सामान्य
व्यक्ति इसे पितृदोष कहता है.......

Any sense of Birth magazine In conjunction of Saturn-Rahu or Saturn-ketu then cursed phantom If Kanirman | Saturn-Rahu or Saturn-ketu.....भाग्य हर कदम पर रोड़े लेकर खड़ा सा दिखता है Stands with every step fate resembles ballasts जन्म-पत्रिका के किसी भी भाव में शनि-राहू या शनि-केतू की युति हो तो प्रेत श्राप कानिर्माण करती है |....



Any sense of Birth magazine
In conjunction of Saturn-Rahu or Saturn-ketu then cursed phantom
If Kanirman | Saturn-Rahu or Saturn-ketu
The conjunction of the fruit of the spirit is fully
Corrupts and to diligently million
Get the price of the fruit
Does not | every hope and every time
Blind cap lifetime of deception
Continues | sense of whether money
If all children, spouses or other
Quote | resembles fate which stood across from each step ballasts
After the defeat of repeated native to the extreme
Difficult | Sat + Rahu = sum phantom curse
That is a phenomenon called the Acnchet event
Which suddenly become something far
Do not let fear and heavy losses |
One problem of this sum
Is Bdti of Saturn or Rahu
Running event of any planet
Or are you running Ayukal ie 7
Ranging from 36 to 12 or up to 47 years
If the problems are not round Thamta | Many
Once this is also a good
Or Yogkari planet positions and times
Sat + Rahu anthropomorphic phantom curse yoga
The side effects of vision when you're on the planet that
Good planet in times of trouble
Most of the attention has to astrology college
Giving birth defects, but not in the former Saturn
Made from the defect prevention called Pitra Dosha
Of children born in the house
With the help of the Brahmins
Otherwise should have started house-related problems
Is |
Property starts bikini
| Factory are closed | dad starts Cdna debt |
If the job business career child phantom curse
Yoga is the parents job is on the verge of closure |
The house is a sign of the sum
Fall through the cracks of the place | in spite of cleaning
Keep the bad odor | from home
Nilkna poisonous scorpion fauna - snake
Etc. | The Curse of these phantom yoga
Will bring enormous problems and yoga
The only thing keeping the impact on the tenth house
Close | VII impact on prices
Sadia is broken only | VIII expressions
Its effect on the native magic - as strange sorcery
Which effect is death and trauma nose |
If the ninth sense luck
Keeps faltering |
If the person loses sense troubles Fights Fights XI
Goes down hard after having fruit
And do not coil etc.
The sentiment remains the worst......

भाग्य हर कदम पर रोड़े लेकर खड़ा सा दिखता है Stands with every step fate resembles ballasts
जन्म-पत्रिका के किसी भी भाव
में शनि-राहू या शनि-केतू की युति हो तो प्रेत श्राप
कानिर्माण करती है | शनि-राहू या शनि-केतू
की युति उस भाव के फल को पूरी तरह
बिगाड़ देती है तथा लाख यत्न करने पर
भी उस भाव का उत्तम फल प्राप्त
नहीं होता है | हर बार आशा तथा हर बार
धोखा की आँख मिचौली जीवन भर
चलती रहती है | वह चाहे धन का भाव
हो, सन्तान सुख, जीवन साथी या कोई अन्य
भाव | भाग्य हर कदम पर रोड़े लेकर खड़ा सा दिखता है जिसको पार
करना बार-बार की हार के बाद जातक के लिए अत्यन्त
कठिन होता है | शनि + राहू = प्रेत श्राप योग
यानि ऐसी घटना जिसे अचनचेत घटना कहा जाता है
अचानक कुछ ऐसा हो जाना जिसके बारे में दूर दूर तक
अंदेशा भी न हो और भारी नुक्सान हो जाये |
इस योग के कारण एक के बाद एक मुसीबत
बडती जाती है यदि शनि या राहू में से
किसी भी ग्रह की दशा चल
रही हो या आयुकाल चल रहा हो यानी 7
से 12 या 36 से लेकर 47 वर्ष तक का समय
हो तो मुसीबतों का दौर थमता नही है | कई
बार ऐसा भी होता है किसी शुभ
या योगकारी ग्रह की दशा काल हो और
शनि + राहू रूपी प्रेत श्राप योग
की दृष्टि का दुष्प्रभाव उस ग्रह पर हो जाये तो उस
शुभ ग्रह के समय में भी मुसीबतें
पड़ती हैं जिस पर अधिकतर ज्योतिष गण ध्यान
नही देते परन्तु पूर्व जन्म के दोषों में इसे शनि ग्रह
से निर्मित पितृ दोष कहा जाता है इस दोष का निवारण
भी घर में सन्तान के जन्म लेते
ही ब्राह्मण की सहायता से
करवा लेना चाहिए अन्यथा मकान सम्बन्धी परेशानियाँ शुरू
हो जाती है |
प्रापर्टी बिकनी शुरू हो जाती है
| कारखाने बंद हो जाते हैं | पिता पर कर्जा चड़ना शुरू हो जाता है |
नौकरी पेशा हो कारोबारी संतान के प्रेत श्राप
योग के कारण बाप का काम बंद होने के कगार पर पहुंच जाता है |
ऐसे योग वाले के घर में निशानी होती है
की जगह जगह दरारें पड़ना | सफाई के बावजूद
भी गंदी बदबू आते रहना | घर में से
जहरीले जीव जन्तु निलकना बिच्छू - सांप
आदि | इस लिए ये प्रेत श्राप योग
भारी मुसीबतें ले कर आता है और इस योग
के दशम भाव पर प्रभाव के कारण ही चलते हुए काम
बंद हो जाते हैं | सप्तम भाव पर प्रभाव के कारण
ही शादिया टूट जाती है | अष्टम भाव पर
इसका प्रभाव हो तो जातक पर जादू – टोना जैसा अजीब
सा प्रभाव रहता है और दर्द नाक मौत होती है |
नवम भाव में हो तो भाग्य
हीनता ही रहती है |
एकादश भाव में हो तो मुसीबतों से लड़ता लड़ता इंसान हार
कर बैठ जाता है मेहनत के बाद भी फल
नही पाता आदि कुंडली के
सभी भावों में इसका बुरा प्रभाव रहता है .....

नामर्दी ,व कामाँगो के अन्य विकार का ज्योतिषीय कारण Impotence, and other disorders of the astrological cause Kamaago नामर्दी ,व कामाँगो के अन्य विकार का ज्योतिषीय कारण :- .....


नामर्दी ,व कामाँगो के अन्य विकार का ज्योतिषीय कारण Impotence, and other disorders of the astrological cause Kamaago
नामर्दी ,व कामाँगो के अन्य विकार का ज्योतिषीय कारण :-

1 –सूर्य व चंद्र एक-दूसरे से ठीक सातवे स्थान मे हो और उन की एक-दूसरे पर पारस्परिक दृष्टि पड़ती हो तो जातक या तो शारीरिक रूप से ही क्लीव [हिंजडा] होगा अथवा काम -क्रिया मे असमर्थ ,नपुंसक होगा.

2 –मंगल व शनि एक- दूसरे से सातवे हो तो जातक नपुंसक होगा.

3 –सूर्य सम राशि मे हो और उसके सातवें स्थान पर मंगल स्थित होकर वे दोनो एक -दूसरे को सीधे देखते हो,तो भी जातक क्लीव होगा.

4 –चंद्र और लग्न विषम राशि मे हो और उन लोगो पर मंगल एक साथ दृष्टि डालता हो,तो ऐसा जातक नपुंसक होगा.

5 – बुध अकेला आठवें भाव स्थित हो तो जातक नपुंसकता का शिकार होगा.

6 –बुध अष्टम भाव मे शनि के साथ हो और साथ हो चंद्र ,राहु के साथ हो या उस पर राहु की दृष्टि पड़ती हो तो जातक नपुंसकता[पुरुष] या ठण्डेपन [स्त्री] का शिकार होगा.

7 –बुध या केतु अष्टम भाव मे हो और चंद्रमा अशुभ ग्रहो से घिरा हो तो जातक नपुंसक होगा.

8 –राहु या शनि दूसरे भाव मे ,बुध आठवें भाव मे और चंद्र 12वे भाव मे स्थित हो तो जातक नपुंसक होगा.

9 –यदि सातवें भाव का स्वामी ग्रह और और मंगल एक साथ होकर ६वे भाव मे स्थित हो तो ऐसा पुरुष शुक्रहीन और स्त्री स्नतानोत्पत्ति की शामर्थ्य से वंचित होगी.

10 –आठवें भाव का स्वामी बुध हो और उस भाव मे शनि –राहु या शनि –केतु स्थित हो ऐसी स्त्री जातक ठण्डेपन से पीड़ित होगी .

11 –यदि लग्नेश शनि हो तथा उस पर मंगल या केतु की दृष्टि पड़ती हो ,अथवा राहु और शनि लग्न मे स्थित हो ,अथवा अष्टम भाव स्वामी राहु और शनि के बीच घिरा हो और उस पर वृहस्पति की दृष्टि ना पड़ती हो ,इन सभी स्थितियो मे स्त्री जातक ठण्डेपन से पीड़ित होगी .

12 –यदि राहु और शनि ,चंद्र के साथ स्थित हो तो जातक [विशेषकर स्त्री ]काम –क्रिया से भयभीत रहेगी और अन्ततः नपुंसकता या ठण्डेपन का शिकार हो जायेगी .

13 –लग्नेश शनि हो और उस पर मंगल वा केतु की संगति या दृष्टि का कुप्रभाव हो तो जातक सेक्स फोबिया का शिकार होगा .शनि और राहु लग्न मे स्थित हो तो भी यही परिणाम देगें |....


Impotence, and other disorders of the astrological Kamaago reason: -

1 -sury and lunar seventh place with each other in the right and then have them on each other mutual vision native either physically impotent [Hinjda] -kriya unable to work or, to be impotent.

2. If the seventh with one another native -mngl and Saturn would be impotent.

3 -sury even be in the amount and in the seventh Tue and they both see a -dusre directly, also native to Cleve.

4 -chandra and Ascendant in odd amount and puts them on the logo Tue vision together, then it would be impotent native.

5 - Mercury native impotence will hunt alone if the eighth sense.

6 with -bud and with Saturn in the eighth lunar sense, in terms of Rahu with Rahu or falls on the native impotence [male] or Tndepan [woman] will hunt.

7 -bud or Ketu in VIII and Moon ominous feeling impotent native will be surrounded by planets.

8 -rahu or sat in the other sense, in the sense of the eighth lunar Mercury located in 12 sense if they would be impotent native.

Tue 9 -If seventh sense and with the owner of the planet and is located in the 6ve sense so male and female Sntanotptti Shukrhin Shamrthe to be denied.

10 -atven own expressions in the sense Saturn Mercury and Saturn -ketu -rahu or the native Tndepan such a woman will suffer.

11 -If lord is Saturn and Ketu sight on Tue or falls, or be located in the ascendant, Rahu and Saturn, Rahu and Saturn owner or expressions enclosed between VIII and do not have the vision of heaven, all these situations Tndepan woman in native will suffer.

12 -If Rahu and Saturn, the Moon is located along the native [particularly women] work -kriya be frightened and will ultimately suffer impotence or Tndepan.

13 -lgnesh Saturn and Ketu on Tue or if the consistency or native sex phobia will succumb to the effects of vision Lsni and Rahu in the ascendant, even if the results reveal that |