Advt

Thursday, 18 September 2014

प्रश्न : क्या आप बिना सोये रातें गुजारते है ? उत्तर : लाल सूती कपड़े में 2 किलो सौंफ अपने बेड रूम में रखें, दो किलो सफेद गुड़ लाल कपड़े में रखे।...


प्रश्न : क्या आप बिना सोये रातें गुजारते है ?
उत्तर : लाल सूती कपड़े में 2 किलो सौंफ अपने बेड रूम में रखें, दो किलो सफेद गुड़ लाल कपड़े में रखे। अपने सिरहाने पानी रखें और इस पानी को पेड़ पर बहा दे. कभी भी इस पानी को पीएं नहीं। सोते समय कभी भी अपना सिर पूर्व और उत्तरी दिशा की तरफ न रखें। तीन-तीन केले 43 दिनों तक मंदिर में दान करें, कुत्ते की सेवा करें। अपने गले में केतु मध्यम यंत्र अवश्य पहनें और यदि आपके कमर या पैरों में दर्द है तो अपने बाएं हाथ की तरफ सोना शुरू कर दें।

No comments:

Post a Comment