प्रश्न : घर में झगड़े होते है ?
उत्तर :43 दिनों के लिए अपने सिर की तरफ पानी रखें फिर इसे बबूल के पेड़ में प्रवाहित करें। 43 दिनों तक मंदिर में तीन-तीन केले दें। गंगाजल रखें और एक चाँदी के कटोरे में वर्गाकार चांदी का बर्तन रखें। किसी बढ़े या अपनी माँ जिससे आपको शिक्षा मिलती हो उनके पैरों को छू कर आर्शीवाद लेते रहें। यदि उत्तर-पश्चिमी दिशा में कोई बक्सा,संदूक़ या कुछ गंदगी रखी हो तो उसे तुरंत हटा दे।( गले में चंद्रा, केतु मथ्यम मंत्रा यंत्र पहनें)।
No comments:
Post a Comment