Advt

Thursday, 18 September 2014

प्रश्न : क्या आप हमेशा डरते है ? उत्तर : अपने तकिएं में लाल रंग की फिटकरी रखें। ...


प्रश्न : क्या आप हमेशा डरते है ? 
उत्तर : अपने तकिएं में लाल रंग की फिटकरी रखें। मंदिर में नारियल और बादाम रखें या उन्हें पानी में भिगोएं। अपने कान को छिदवाएं(पियर्स) और उसमें सोना पहनें। अगर आपको जल्दी गुस्सा आता हो तो आप गले में सूर्य शनि मार्दंड यंत्र पहनें। यदि आप स्वभाव से रोगी हैं तो चंद्र राहु मार्दंड यंत्र पहने।

No comments:

Post a Comment