Advt

Tuesday, 3 June 2014

नशा हमेशा के लिये छूट जाएगा । ताजी अदरक के छोटे-2 टुकड़े कर लेँ, उसमेँ थोड़ा नीँबू निचोड़ लेँऔर.......


नशा हमेशा के लिये छूट जाएगा ।
ताजी अदरक के छोटे-2 टुकड़े कर लेँ, उसमेँ
थोड़ा नीँबू निचोड़ लेँऔर
थोड़ा सा पिसा काला नमक
मिला कर धूप मेँ सुखा लेँ । बस आपकी चमत्कारिक
घरेलू दवा तैयार । जब कभी बीड़ी, सिगरेट,
शराब, गुटखा आदि की तलब उठे तो एक
टुकड़ा मुँह मेँ डालेँ और चूसना शुरू करेँ ।
दो या तीन
सप्ताह तक कर लिया तो नशा हमेशा के लिये
छूट
जाएगा ।
इस घरेलू दवा का होम्योपैथी विकल्प है
sulpher200
जो होम्योपैथी दवा की दुकान से मिल
जाएगी ।
जो सामान्य रूप से कभी कभार शराब
आदि का सेवन
करते हैँ वो लगातार 3 दिन तक सुबह खाली पेट
जीभ पर एक बूँद डालेँ । बस तीन ही दिनोँ मेँ 50
से
70 % लोगोँ का नशा छूट जाता है । और
जोबहुत अधिक
नशा करते हैँ वो Sulpher1000 को 5 या 7 दिन मेँ
एक
बार लेँ उसी तरह से 2 या 3 महीने तक बस । नशे से
छुटकारा मिल जाएगा । दवा की 30ml
की शीशी खरीद लेँ जो100-500 भाई
बहनोँ को नशे
के चंगुल से बाहर लाने के लिये पर्याप्त है
तो आपका काम हो जाने पर इस दवा से अन्य
भाई
बहनोँ की सहायता करना नभूलेँ ।

No comments:

Post a Comment