Advt

Tuesday, 10 June 2014

कुण्डलिनी शक्ति का जागरण होता है। अश्विनी मुद्रा ( ASHWANI MUDRA).........

कुण्डलिनी शक्ति का जागरण होता है।
अश्विनी मुद्रा ( ASHWANI MUDRA).......
-----------------------------------------
जिस प्रकार से अश्व (घोडा) अपने गुदाद्वार को बार-बार सिकोड़ता एवं ढीला करने की क्रिया करता है उसी प्रकार से अपने गुदाद्वार से यह क्रिया करने से अश्वनी मुद्रा बनती है | इस मुद्रा का नाम भी इसी आधार पर पड़ा है | घोड़े में बल एवं फुर्ती का रहस्य यही मुद्रा है, इस क्रिया के करने के फलस्वरूप घोड़े में इतनी शक्ति आ जाती है कि आज के मशीनी युग में भी इंजन आदि की शक्ति अश्वशक्ति (HORSE POWER) से ही मापी जाती है |

विधि :
-------
1. कगासन (जैसे शौच के समय टॉयलेट में बैठते हैं) में बैठ जाएँ |
2. अपने गुदाद्वार को जैसे मूलबन्ध के समय या मल-मूत्र के वेग को रोकते समय अंदर खींचते हैं,उसी तरह से खींचकर रखें |
3. कुछ देर इसी स्थिति में रहें फिर गुदा को ढीला छोड़ दें |
4. इस प्रक्रिया को बार-बार यथासंभव दोहराएँ |

सावधानियां :
-------------
• अश्वनी मुद्रा करते समय यदि मल-मूत्र का वेग हो तो इस वेग को रोकना नही चाहिए बल्कि इससे निवृत्त हो लेना चाहिए |

मुद्रा करने का समय व अवधि :
--------------------------------
• सामान्य स्थिति में यह क्रिया लेटकर,बैठकर या चलते-फिरते कभी भी दिन में कई बार कर सकते हैं |
• अश्वनी मुद्रा एक बार में कम-से-कम 50 बार करनी चाहिए |

चिकित्सकीय लाभ :
---------------------
• अश्वनी मुद्रा के निंरतर अभ्यास से गुदा से सम्बंधित समस्त रोग नष्ट हो जाते हैं |
• इस मुद्रा को करने से शरीर बलवान हो जाता है |
• अश्वनी मुद्रा करने से व्यक्ति की आयु बढती है एवं वह आजीवन निरोग रहता है |
• अश्वनी मुद्रा के अभ्यास से नपुंसकता दूर हो जाती है | यह मुद्रा शीघ्रपतन रोकने में अत्यंत प्रभावी है |
• शौच के समय यदि इस क्रिया को बार –बार किया जाये तो शौच खुलकर आता है |

आध्यात्मिक लाभ :
---------------------
• अश्वनी मुद्रा से कुण्डलिनी शक्ति का जागरण होता है।

No comments:

Post a Comment