जीसस ने अपने 12 षिष्यों का बुलाया
इसी प्रकार र्इसार्इयों के पवित्र ग्रंथ में चौरासी की संख्या का सन्दर्भ देखें तो बार्इबल के मैथ्यू 10:5-15 मार्क 6:7-13 में उल्लेख है कि जीसस ने अपने 12 षिष्यों का बुलाया और उन्हें दुष्ट आत्माओं को निकाल बाहर करने व बीमारियों को ठीक करने की शकित दी और र्इष्वर की राजधानी में धर्मोपदेष के लिये भेजा। उसके बाद 72 अन्य षिष्यों को दो-दो के जोडे में उन स्थानों पर भेजा जहां उसे स्वयं को जाना था। सभी षिष्यों ने लौटकर खुषीपूर्वक कहा कि हे पिता, दुष्ट आत्माओं ने भी आपके नाम का आश्रय लिया है। तब जीसस ने कहा कि उसने शैतान को स्वर्ग से बिजली की तरह गिरते हुए देखा है। उसने आगे कहा कि मैने तुम्हे सांप और बिच्छुओं को कुचल डालने और दुष्मन की समस्त ताकत पर अधिकार करने का अधिकार दिया है, तुम्हें कोर्इ हानि नहीं होगी। इस बात से प्रसन्न मत हो कि बुरी आत्माओं ने समर्पण किया है किन्तु इस बात से प्रसन्न होना कि तुम्हारा नाम स्वर्ग में लिखा गया है। उल्लेखनीय यह है कि जीसस द्वारा भेजे गये षिष्यों की संख्या 12+72 ¾ 84 होती हैं।
No comments:
Post a Comment