Astro Update ( Rahu is moving to kanya rashi in july )
12 जुलाई 2014 के रोज़ डेढ़ वर्ष बाद राहू राशि परिवर्तन करने वाले हैं , पिछले डेढ़ वर्ष से राहू और शनि की युति तुला राशि में बवाल मचा रही है , अब राहू ड़ेढ साल के लिये कन्या राशि में रहेंगे .......
मगर तुला राशि के लिये मुसीबत कम नही होगी क्योंकि 18 महीने का राहू का गोचर अब तुला राशि से 12वें भाव में रहेगा और बारवां भाव मुसीबत से भरा होता है : जेल यात्रा / अस्पताल यात्रा / पागल खाना या बेकार की विदेश यात्रा / बेतुका खर्चा / भारी हानि के योग बनेंगे । जिनकी महादशा या अंतर दशा भी राहू ग्रह की हुई उन्हे विशेष ध्यान देना होगा , काल सर्प और पितृ दोष वाली जन्म पत्रियों को पुन: राहू शान्ति करवानी चाहिए ।
महादेव की भक्ति करें , हनुमान चालीसा का पाठ विधि सहित नित्य करेँ , दूर्गा सप्तशती का अर्गला स्तोत्र राहू से बचाव करता है ।
( राहू का कुम्भ राशि से अष्टम गोचर भी कष्ट कारी रहेगा क्योंकि अष्टम भाव मृत्यु स्थान माना जाता है)
तुला और कुम्भ लग्न , चन्द्र राशि या नाम राशि वालों को अपनी कुण्डली का अवलोकन कर व्यक्तिगत उपाय भी कर लेना चाहिए ।................
No comments:
Post a Comment