Advt

Saturday, 3 May 2014

ॐ गं गण पतये नमः मन्त्र का जाप करें। कामख्या देवी का पान वशीकरण मन्त्र -


ॐ गं गण पतये नमः मन्त्र का जाप करें।
कामख्या देवी का पान वशीकरण मन्त्र - 

आज वशीकरण से सम्बंधित कुछ शाबर मन्त्रों से आपका परिचय करवाने जा रहा हूँ जो अपने आप में विलक्षण एवं अद्भुत प्रभावकारी हैं । वैसे तो हर शाबर मन्त्र अपने आप में एक ख़ास प्रभाव रखता है लेकिन ये मन्त्र तभी कारगर साबित होतें है जब इन्हें सिद्ध कर लिया जाये । जिन मंत्रो में जप संख्या निश्चित न हो उन मंत्रो को किसी भी शुभ दिवस अथवा ग्रहण आदि में १०८ बार जप करके एवं इतनी ही आहुतियों के साथ हवन करने से साधक इन शाबर मन्त्रों का उपयोग करने का अधिकारों हो जाता है ।शाबर मंत्रो को सिद्ध करने से पहले एक माला गुरुमंत्र का जाप करें यदि आपने दीक्षा नही ली है तो गणेश मन्त्र ॐ गं गण पतये नमः मन्त्र का जाप करें। शाबर मंत्रो के क्रम में आज मैं कुछ वशीकरण से सम्बंधित मन्त्रों का उल्लेख करने जा रहा हूँ, आप सबसे निवेदन है की किसी भी मन्त्र का दुरूपयोग न करें जब भी प्रयोग करें अच्छी सोंच एवं जनमानस को लाभ पहुंचाने के लिए करें।

मन्त्र -“ॐ कामरु देश कामाख्या देवी, तहाँ बैठा इस्माइल जोगी । इस्माइल जोगी दिए चार पान । एक पान सों राती माती । दूजे पान सों विरह सँजोती । तीजे पान सों अंग मरोड़े । चौथे पान सों दोऊ कर जोड़े । चारों पान जो मेरे खाय, मेरे पास से कहूँ न जाय । ठाड़े सुख न बैठे सुख, फिर-फिर देखे मेरा मुख । कामरु कामाख्या की आज्ञा फुरै, इस वचनों की सिद्धि पड़ै । ॐ ‌ठः ठः ठः ठः ठः ठः ।”

सिद्ध करने की विधि - किसी भी शुभ काल (रविवार का दिन भी रख सकतें हैं )से १०८ की संख्या में जप प्रारम्भ करें , एवं २१ दिन रोज एक माला का जप करके सिद्ध कर लें । फिर जब प्रयोग करना हो तो रविवार के दिन ४ पान का एक बीड़ा बनाकर खिला दें । ‘साध्या’ का वशीकरण होगा...............पं म डी वाशिष्ठ। ………… 

No comments:

Post a Comment