Advt

Thursday, 29 May 2014

अगला जन्म किस योनि मे होगा द्रेष्काण्ड कुंडली के आधार पर जाने कि पिछले जन्म मे आप क्या थे और अगला जन्म किस योनि मे होगा ?......


अगला जन्म किस योनि मे होगा
द्रेष्काण्ड कुंडली के आधार पर जाने कि पिछले जन्म मे आप क्या थे और अगला जन्म किस योनि मे होगा ?
हर इंसान की जिज्ञासा रहती है कि हम अपना पिछला और अगला जन्म जाने पर कोई बताने वाला ही नहीं होता है । यह आप अपनी कुंडली के माध्यम से जान सकते है । आप अपनी कुंडली खोलकर देखे कि आप पिछले जन्म मे क्या थे । अगर आपकी ड्रेष्कांड कुंडली का नवमेश स्वराशि मे हो या जन्म कुंडली मे स्वराशि या उच्च हो या मित्र क्षेत्री हो मनुष्य पिछले जन्म मे मनुष्य ही था । तथा बड़े घर मे था जैसे राजा , सेनापति या पुलिश अधिकारी । अगर आपकी कुंडली मे पंचमेश का यही योग है तो अगले जन्म मे आप मनुष्य ही बनोगे तथा बड़े खानदान मे जन्म होगा । 
अगर ड्रेष्कांड कुंडली का नवमेश सम राशि राशि मे हो पिछले जन्म मे आप पशु थे । अगर यही योग पंचमेश के साथ हो तो अगले जन्म मे पशु बनोगे । और अगर नवमेश शस्त्रु राशि मे हो तो पक्षी थे। अगर यही योग पंचमेश के साथ हो अगले जन्म मे पक्षी बनोगे । यह आपका भाग्य है जो आपकी कुंडली मे लिखा होता है । भाग्य को कर्म से बदला जा सकता है । आप अपने जन्म की दिशा बदल सकते हो ।

No comments:

Post a Comment