Advt

Wednesday, 7 May 2014

-पुरूषों में नपुंसकता दूर करने के लिए काली मूसली (5-10 ग्राम), बादाम ...................


पुरूषों में नपुंसकता दूर करने के लिए
-पुरूषों में नपुंसकता दूर करने के लिए काली मूसली (5-10 ग्राम), बादाम (एक या दो), चिरौंजी के दाने (2 ग्राम) और तीन इलायची को मिलाकर कुचल लिया जाए और रोज रात सोने से पहले खाया जाए तो समस्या का समाधान आहिस्ता आहिस्ता होने लगता है।
- एसिडिटी की समस्या में इलायची बहुत असरदार है। एक इलायची खा लेने से एसिडिटी में तुरंत राहत मिल जाती है।
-छोटी इलायची, एक टुकड़ा अदरक, लौंग तथा पांच तुलसी के पत्ते एक साथ पान में रखकर खाएं खांसी और सर्दी गायब हो जाएगी।
- खराश में रामबाण की तरह काम करती है सुबहऔर रात को सोते समय छोटी इलायची चबा-चबाकर खाएं तथा गुनगुना पानी पीएं।
- अगर आपके मुंह से बदबू आती है, तो हर रोज भोजन के बाद इलायची का सेवन जरुर करें। यह समस्या खत्म हो जाएगी।
- जिन्हें ज्यादा पेशाब होने की शिकायत होती है उन्हें विदारीकंद, लौंग और इलायची की समान मात्रा लेकर दिन में तीन बार चबाना चाहिए, माना जाता है कि पेशाब होने की प्रक्रिया को नियंत्रित करता है।
- चक्कर आ रहे हों और जी मिचला रहा हो तो तुरंत अपने मुंह में छोटी इलायची डाल लीजिये। आपको तुरंत राहत मिलेगी।................

No comments:

Post a Comment