यह रामबाण औषधि है।
राम बाण औषधि-
साफ सिलबट्टे पर जिस पर मसाला न पिसा हो 25 से50 तुलसी के पत्ते खरल कर ले,ऐसे पिसे हुए पत्ते 6-10 ग्राम तक ले ओर ताजा दही या शहद में मिलाकर खिलाये (दूध,मे भुलकर भी न दे)
यह दवा प्रात: काल एक ही बार खाली पेट लें।
और 3-4 माह तक लें।
तो गठिया का दर्द,खांसी,सर्दी जनकाम,गुर्दे की बीमारी,गुर्दे का काम न करना, सफेद दाग का कोढ, शरीर का मोटापा वृद्धावस्था की कमजोरी,पेचिश, अम्लता,मंदाग्नि,कब्ज,गैस,पुराने से पुराना सिर दर्द,दिमागी कमजोरी, हाइ व लो ब्लड प्रेशर, श्वास रोग, झुर्रिया,विटामीन ए और सी की कमी, रूका हुआ रक्त स्त्राव, आंखे आने व दुखने तथा खसरा मे यह रामबाण औषधि है।
No comments:
Post a Comment