घर मे सुख शान्ति हेतु अचूक उपाय
अगर घर में शांति नहीं रहती है। परिवार के सभी सदस्यों की आपस में खींचतान हमेशा चलती रहती है। घर में पैसा आता तो है पर बरकत नहीं होती तो इसका कारण आपके घर में उपस्थित नकारात्मक उर्जा हो सकती है। यदि घर नकारात्मक उर्जा नष्ट हो जाए तो इन सभी समस्याओं से एक साथ छुटकारा पाया जा सकता हैं।
- घर के किसी भी कोने में मकड़ी के जाले जमा ना होने दें।
- घर के हर कमरें की खिड़कियों को चौबीस घंटे में से कम से कम पच्चीस मिनट के लिए जरुर खोलें ताकि घर में सकारात्मक उर्जा को प्रवेश करने का और नकारात्मक उर्जा को बाहर निकलने का रास्ता निकल पाएं।
- किसी अच्छे मंत्र के जप का कैसेट रोज सुबह-शाम चलाएं।
- घर में पूजा घर में नियमित रूप से घी का दीपक जलाएं।
- अपने घर के मन्दिर में देवी-देवताओं पर चढ़ाए गए पुष्प-हार दूसरे दूसरे दिन हटा देना चाहिए।
- घर के उत्तर-पूर्व में कभी कचरा इकठ्ठा ना होने दें।
- ईशान्य यानी उत्तर-पूर्व को हमेशा साफ-सुथरा और खुला रखें।घर के किसी भी कोने में सुखे पुष्प को नहीं रहने दें।
- अपने घर के उत्तर के कोण में तुलसी का पौधा लगाएं।
- अपने घर में सफाई हेतु रखी झाड़ू को रास्ते के पास नहीं रखें। यदि झाड़ू को बार-बार स्पर्श होता है तो उसे अच्छा नहीं माना जाता है।
No comments:
Post a Comment