Advt

Monday, 28 April 2014

Q. सरकारी कामों में हाथ डालता हूँ, पर काम नहीं बनता ? Q. Do you try to get involved in government works, but never get success?....


Q. सरकारी कामों में हाथ डालता हूँ, पर काम नहीं बनता ?
Q. Do you try to get involved in government works, but never get success?
Ans. राहु की वस्तुओं से परहेज रखें जैसे- काले-नीले रंग से, आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें, बंदरों को गुड़ खिलाते रहें, मंदिर से पैसा उठाकर लाल कपड़ें में बांधकर जेब में रखें, (तांबे का पैसा हो तो सही), हर सूर्या ग्रहण में 4 नारियल 400 ग्राम साबुत बादाम जल प्रवाह करें, जिन लोगों की पिता से नहीं बनती या जिनके पिता किसी काबिल नहीं होते हैं, सूर्य-राहु मध्यम मार्तंड यंत्र गले में पहनें।.....

No comments:

Post a Comment