वह कौन है जो पापरहित है
वह कौन है जो पापरहित है ? वह कौन है जो बुढ़ापे से रहित है , उसे कोई रोग नहीं होता? कौन है वह ,जो मृत्युरहित, शोकहींन और भूख प्यास से भी रहित है ? उसे खोजना चाहिए, क्यो कि एक स्वर मे सभी शास्त्र एवं महापुरुष कहते है कि -- "जो भी इसे खोजकर जान लेता है, वह सब लोको को और समस्त कामनाओ को प्राप्त हो जाता है " ।
और खोजने योग्य वह तत्व ईश्वर ही है , जिसमे हम मनुष्यो के समान कोई विकार नहीं है , वह निर्विकार है । वह जन्म नहीं लेता उसका कोई रूप नहीं है , वह निराकार है। वह सत्यकाम और सत्यसंकल्प , इन आठ स्वभावगत गुणो से युक्त है। वह एक ही है , अतः उसकी ही उपासना करनी चाहिए, इस एक ईश्वर को छोडकर भिन्न की उपासना करने वाला जन्म-जन्मांतर तक भटकता हुआ दुख और कष्ट भोगता है ...................
No comments:
Post a Comment