Advt

Wednesday, 16 April 2014

( Astro Update ) 2nd march to 20 july 2014 Saturn Retrograde .....


( Astro Update ) 2nd march to 20 july 2014 Saturn Retrograde 

शनि की बदली चाल का प्रभाव

तुला राशि में शनि हो गये हैं वक्री , जहां पहले ही राहु और मंगल है …… 

चोट / एक्सीडेंट / गोली कांड / आपरेशन / किसी बम धमाके / विमान और रेल दुर्घटना का दुर्योग है। 

***लाल और काले रंग की गाड़ियां सावधानी से चलायें।

# देव लगन वाले शनिवार के दिन काली वस्तुएं गरीबों में दान करें । 
# दैत्य लगन वाले मंगलवार के दिन लाल वस्तुएं गरीबों में दान करें । 

शनिदेव 02 मार्च से 20 जुलाई तक के लिए वक्री हो रहे है। भविष्य में तुला राशि में दोबारा शनिदेव लगभग 27 वर्षों बाद सन् 2041 के फरवरी माह में वक्री होंगें। इनका वक्री-मार्गी होना पृथ्वी वासियों पर गहरा प्रभाव डालता है।

ज्योतिष के अनुसार क्रूरग्रह वक्री हों तो और भी क्रूर-अशुभ फलदायी हो जाते हैं और सौम्यः ग्रह वक्री हों तो और भी सौम्य-शुभफलदायी हो जाते हैं।

ऐसे में कन्या, तुला और बृश्चिक राशि वालों पर अभी साढ़ेसाती और कर्क एवं मीन राशि वाले ढ़ैय्या के प्रभाव में हैं उन्हें अधिक सवाधान रहते हुए अपने स्वभाव में सौम्यता और कार्य में ईमानदारी लानी चाहिए।

No comments:

Post a Comment