( Exalted Satrun means detachment actually its reclusive )
शनि ग्रह की उच्चता और हम -
अक्सर मैंने कई ज्योतिषगणों मुख से उच्च के शनि ग्रह के विषय में सुना है की ,'' वाह वाह आपका शनि तो उच्च है तुला राशि में है खूब सफलता देगा , पैसा देगा , शोहरत देगा , आपको शनि देव का रंग - रत्न - मंत्र प्रयोग करना चाहिए , नीलम आपको खूब सफलता प्रदान करेगा " ....... परन्तु ???
ज्योतिष का विध्यार्थी होने के नाते मैंने पाया है की ये सच है की दैत्य श्रेणी का लग्न हो और शनि देव तुला राशि में उच्च हों या शुद्ध रूप में सप्तम स्थान में तो नाम , शोहरत , पैसा तो देता है ....
लेकिन इन सब भौतिक वस्तुओं से मोह भंग भी देता है , मैंने इतने वर्षों में हज़ारों कुण्डलियाँ देख कर यही पाया है की उच्च का शनि हमे देता है '' वैराग '' अकेलापन '' मोह भंग '' , सब सुख आसपास तो होते हैं परन्तु उन सुखों का रसपान करना सम्भव ही नहीं होता ।
No comments:
Post a Comment