Advt

Thursday 22 May 2014

(१) खड़े -खड़े पानी पीने से घुटनों में दर्दकी बीमारी होती है इसलिए खाना पीना बैठ कर करना चाहिए . (२) नक्क्सीर आने पर तुरंत नाक में देशी घी लगाना चाहिए ,नाक से खून आना तुरंत बंद हो जाता है (3) बच्चों को पेशाब ना उतारे तो स्नान घर में लेजाकर टूटी खोल दें पानी गिराने की आवाज़ सुनकर बच्चे का पेशाब उतर जायेगा (4) बस में उलटी आती हो तो सीट पर अखबार रखकर बैठने से ,उलटी नहीं आती (5) कद बढ़ाने के लिए अश्वगंधा व मिश्री बराबर मात्र में चूरन बना कर 1 चम्मच भोजन के बाद लें (6) बाल गिरने लगें हों तो 100 ग्राम नारियल तेल में 10 ग्राम देशी कपूर मिलाकर जड़ों में लगायें (7) सर में खोरा हो ,शरीर परसूखी खुजली हो तो भी इसी तेल को लगाने से लाभ मिलता है (8) दिन में दो बार खाना ,तो दो बार शौच भी जाना चाहिए ,क्योंकि "रुकावट" ही रोग होता है (९) आधा सर दर्द होने पर,दर्द होने वाली साईडकी नाक में 2-3 बूँद सरसों का तेल जोर से सूंघ लें (10) जुकाम होने पर सुहागे का फूला 1 चम्मच ,गर्मपानी में घोल कर पी लें 15 मिनट में जुकाम गायब (11) चहरे को सुन्दर बनाने के लिए 1 चम्म्च दही में 2 बूंद शहद मिला कर लगायें 10 मिनट बाद धो लें (12) इसी नुसखे को पैरो की बिवाईयों में भी प्रयोगकर सकतें हैं ,लाभ होगा (13) हाई बी.पी. ठीक करने के लिए 1 चम्मच प्याज़का रस में 1 चम्मच शहद मिलाकर चाटें (सुगर के रोगी भी ले सकतें हैं) (15) लो बी.पी.ठीक करने के लिए 32 दाने किसमिस के रात को कांच के गिलास में भिगो दें सुबह 1-1 दाना चबा-चबा कर खाएं (रोज़ 32 दानेखाने हैं 32 दिनों तक) (15) कब्ज़ ठीक करने के लिए अमलताश की फली (2 इंच)का काढ़ा बनाकर शाम को भोजन के बाद पियें (16) कमर में दर्द होने पर 100 ग्रामखसखस में 100 ग्राम मिश्री मिला कर चूर्ण बनायें,भोजन के बाद 1 चम्मच गर्म दूध से लें (17) सर चक्कर आने पर 1 चम्मच धनियाँचूर्ण में 1चम्मच आंवला चूर्ण मिलाकर ठन्डे पानी से लें (18) दांतों में दर्द होने पर 1 चुटकी हल्दी ,1 चुटकी काला नमक ,5 बूंद सरसों तेल मिलाकर लगायें (19) टौंसिल होने पर अमलताश की फली के काढ़े


(१) खड़े -खड़े पानी पीने से घुटनों में
दर्दकी बीमारी होती है इसलिए
खाना पीना बैठ कर करना चाहिए .
(२) नक्क्सीर आने पर तुरंत नाक
में देशी घी लगाना चाहिए ,नाक से खून
आना तुरंत बंद हो जाता है
(3) बच्चों को पेशाब ना उतारे तो स्नान
घर में लेजाकर टूटी खोल दें पानी गिराने
की आवाज़ सुनकर बच्चे का पेशाब उतर
जायेगा
(4) (१) खड़े -खड़े पानी पीने से घुटनों में
दर्दकी बीमारी होती है इसलिए
खाना पीना बैठ कर करना चाहिए .
(२) नक्क्सीर आने पर तुरंत नाक
में देशी घी लगाना चाहिए ,नाक से खून
आना तुरंत बंद हो जाता है
(3) बच्चों को पेशाब ना उतारे तो स्नान
घर में लेजाकर टूटी खोल दें पानी गिराने
की आवाज़ सुनकर बच्चे का पेशाब उतर
जायेगा
(4) बस में
उलटी आती हो तो सीट पर अखबार
रखकर बैठने से ,उलटी नहीं आती
(5) कद बढ़ाने के लिए अश्वगंधा व मिश्री बराबर मात्र में
चूरन बना कर 1 चम्मच भोजन के बाद लें
(6) बाल गिरने लगें
हों तो 100 ग्राम नारियल तेल में 10 ग्राम देशी कपूर मिलाकर
जड़ों में लगायें
(7) सर में खोरा हो ,शरीर
परसूखी खुजली हो तो भी इसी तेल
को लगाने से लाभ मिलता है
(8) दिन में
दो बार खाना ,तो दो बार
शौच भी जाना चाहिए ,क्योंकि "रुकावट"
ही रोग होता है
(९) आधा सर दर्द होने
पर,दर्द होने वाली साईडकी नाक में 2-3
बूँद सरसों का तेल जोर से सूंघ लें
(10) जुकाम
होने पर सुहागे
का फूला 1 चम्मच ,गर्मपानी में घोल कर
पी लें 15 मिनट में जुकाम गायब
(11) चहरे
को सुन्दर बनाने के लिए 1 चम्म्च दही में 2 बूंद
शहद मिला कर लगायें 10 मिनट बाद
धो लें
(12) इसी नुसखे
को पैरो की बिवाईयों में भी प्रयोगकर
सकतें हैं ,लाभ होगा
(13) हाई बी.पी.
ठीक करने के लिए 1 चम्मच प्याज़का रस में
1 चम्मच शहद मिलाकर चाटें (सुगर
के रोगी भी ले सकतें हैं)
(15) लो बी.पी.ठीक करने के लिए 32 दाने
किसमिस के रात को कांच के गिलास में
भिगो दें सुबह 1-1 दाना चबा-चबा कर
खाएं (रोज़ 32 दानेखाने हैं 32 दिनों तक)
(15) कब्ज़ ठीक करने के लिए अमलताश
की फली (2 इंच)का काढ़ा बनाकर शाम
को भोजन के बाद पियें
(16) कमर में दर्द
होने पर 100 ग्रामखसखस में 100 ग्राम
मिश्री मिला कर चूर्ण बनायें,भोजन के
बाद 1 चम्मच गर्म दूध से लें
(17) सर चक्कर आने
पर 1 चम्मच धनियाँचूर्ण में 1चम्मच
आंवला चूर्ण मिलाकर ठन्डे पानी से लें
(18) दांतों में दर्द होने पर 1
चुटकी हल्दी ,1 चुटकी काला नमक ,5 बूंद
सरसों तेल मिलाकर लगायें
(19) टौंसिल
होने पर अमलताश की फली के काढ़े
(5) कद बढ़ाने के लिए अश्वगंधा व मिश्री बराबर मात्र में
चूरन बना कर 1 चम्मच भोजन के बाद लें
(6) बाल गिरने लगें
हों तो 100 ग्राम नारियल तेल में 10 ग्राम देशी कपूर मिलाकर
जड़ों में लगायें
(7) सर में खोरा हो ,शरीर
परसूखी खुजली हो तो भी इसी तेल
को लगाने से लाभ मिलता है
(8) दिन में
दो बार खाना ,तो दो बार
शौच भी जाना चाहिए ,क्योंकि "रुकावट"
ही रोग होता है
(९) आधा सर दर्द होने
पर,दर्द होने वाली साईडकी नाक में 2-3
बूँद सरसों का तेल जोर से सूंघ लें
(10) जुकाम
होने पर सुहागे
का फूला 1 चम्मच ,गर्मपानी में घोल कर
पी लें 15 मिनट में जुकाम गायब
(11) चहरे
को सुन्दर बनाने के लिए 1 चम्म्च दही में 2 बूंद
शहद मिला कर लगायें 10 मिनट बाद
धो लें
(12) इसी नुसखे
को पैरो की बिवाईयों में भी प्रयोगकर
सकतें हैं ,लाभ होगा
(13) हाई बी.पी.
ठीक करने के लिए 1 चम्मच प्याज़का रस में
1 चम्मच शहद मिलाकर चाटें (सुगर
के रोगी भी ले सकतें हैं)
(15) लो बी.पी.ठीक करने के लिए 32 दाने
किसमिस के रात को कांच के गिलास में
भिगो दें सुबह 1-1 दाना चबा-चबा कर
खाएं (रोज़ 32 दानेखाने हैं 32 दिनों तक)
(15) कब्ज़ ठीक करने के लिए अमलताश
की फली (2 इंच)का काढ़ा बनाकर शाम
को भोजन के बाद पियें
(16) कमर में दर्द
होने पर 100 ग्रामखसखस में 100 ग्राम
मिश्री मिला कर चूर्ण बनायें,भोजन के
बाद 1 चम्मच गर्म दूध से लें
(17) सर चक्कर आने
पर 1 चम्मच धनियाँचूर्ण में 1चम्मच
आंवला चूर्ण मिलाकर ठन्डे पानी से लें
(18) दांतों में दर्द होने पर 1
चुटकी हल्दी ,1 चुटकी काला नमक ,5 बूंद
सरसों तेल मिलाकर लगायें
(19) टौंसिल
होने पर अमलताश की फली के काढ़े

No comments:

Post a Comment